Bhopal News: तीन दिन पूर्व हुई थी वारदात, अब प्रकरण दर्ज

भोपाल। घर के बाहर खड़ी प्लेटिना बाइक में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गई। वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस को अभी तक वारदात में शामिल संदेही के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है।
साजिश की वजह तलाश रही पुलिस
अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार घटना 19—20 दिसंबर की दरमियानी रात लगभग एक बजे सुभाष कॉलोनी (Subhash Colony) में हुई थी। थाने में शिकायत 20 दिसंबर को दोपहर बाद दर्ज की गई। शिकायत खुमान सिंह राजपूत (Khuman Singh Rajput) पिता इमरत सिंह राजपूत ने दर्ज कराई। आरोपी ने उसकी प्लेटिना बाइक (Platina Bike) एमपी—04—क्यूपी—4898 को जलाकर चला गया। पुलिस ने इस आवेदन पर जांच की लेकिन, चौबीस घंटें बाद भी पुलिस ने सतही जांच रिपोर्ट के आधार पर 21 दिसंबर को आगजनी का प्रकरण 643/25 दर्ज कर लिया। पुलिस को अभी तक वारदात के पीछे रंजिश अथवा साजिश के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। जबकि वारदात करने वाला आरोपी भी पुलिस के लिए पहेली बना हुआ है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।