Bhopal News: हेलमेट नहीं पहना था, मोबाइल के जरिए परिजनों से हुई बातचीत के बाद हो सकी पहचान

भोपाल। सड़क में बैठी गाय से टकराकर बाइक सवार की मौत हो गई। दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में हुई थी। जिसकी मौत हुई वह बीएड का छात्र था। पुलिस मोबाइल नंबर के जरिए उसके परिजनों तक पहुंच सकी। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
हेलमेट नहीं पहना था छात्र
खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना बरखेड़ा सालम और भौरी के बीच 09 सितंबर की रात लगभग नौ बजे हुई थी। बाइक पर सुमित सिंह भिलाला (Sumit Singh Bhilala) पिता मुकाम भिलाला उम्र 23 साल सवार था। वह परवलिया सड़क थाना क्षेत्र स्थित तारा सेवनिया (Tara Sewania) गांव में रहता था। सुमित सिंह भिलाला कॉलेज से बीएड कर रहा था। उसने हेलमेट नहीं पहन रखा था। वहीं सड़क पर अंधेरा होने के कारण वह मवेशी को देख नहीं सका। उसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल (Civil Hospital) बैरागढ़ ले जाया गया था। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित करके पुलिस को खबर कर दी थी। मामले की जांच हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश सिंह (HC Om Prakash Singh) कर रहे है। खजूरी सड़क पुलिस ने मर्ग 36/25 कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस को पता चला है कि दुर्घटना के कारण मवेशी भी जख्मी है। पुलिस उसके मालिक के बारे में जानकारी जुटा रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।