Bhopal News: दो-चार पहिया वाहनों के 623 चालान काटे गए, पीछे बैठकर हेलमेट न पहनने वाले 117 लोगों से जुर्माना वसूला

भोपाल। ट्रेफिक पुलिस की तरफ से दो पहिया वाहनों पर पीछे बैठकर हेलमेट न पहनने वाले 117 वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया। हालांकि 07 नवंबर की सुबह ट्रैफिक पुलिस (Bhopal News) की तरफ से सख्ती नहीं बरती गई थी। लेकिन, शाम होने क बाद राजधानी में एक बार फिर पुलिस ने कार्रवाई शुरु की थी।
कई स्थानों पर हुआ विरोध
यातायात पुलिस (Traffic Police) की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस ने 623 चालान में दो लाख, पांच हजार पांच सौ रुपए का जुर्माना वसूला। इससे पहले 06 नव्रबर को पुलिस ने 701 वाहनों के चालान काटे थे। जिसमें एक लाख, 92 हजार चार सौ रुपए जुर्माना वसूला गया था। ट्रेफिक पुलिस की तरफ से शहर के 18 स्थानों पर यह कार्रवाई की गई थी। इसमें 156 दो पहिया वाहन ऐसे थे जिनमें पीछे बैठी सवारी ने हेलमेट नहीं पहना था। यह कार्रवाई करने से पहले एक पखवाड़े तक यातायात पुलिस ने समझाईश देने की मुहिम चलाई थी। ट्रेफिक पुलिस पिछले दो दिनों में तीन लाख, 97 हजार, नौ सौ रुपए का जुर्माना वाहन चालकों से वसूल चुकी है। यातायात पुलिस की तरफ से की जा रही कार्रवाई का कई स्थानों पर विरोध भी किया गया। इसके बावजूद पुलिस ने जुर्माने की राशि वसूली। पुलिस से वाहन चालक खराब सड़कों और बेतरतीब यातायात (Traffic) को लेकर सवाल-जवाब कर रहे थे। इसके बावजूद मैदानी कर्मचारी हाथ जोड़कर इसे अपनी ड्यूटी का हिस्सा बता रहे थे।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।