Bhopal News: स्कूल बस हादसे में जख्मी से मिले मुख्यमंत्री

Share

Bhopal News: आईपीएस स्कूल के चेयरमेन अशोक नंदा को बख्शने पर घिरा प्रशासन, घटना के बाद भोपाल आरटीओ निलंबित, सेवानिवृत्त आईजी के भाई गिरफ्तार, थाना प्रभारी की कुर्सी भी गई

Bhopal News
आइपीएस स्कूल की वह बस जिसने सड़क पर तांडव मचाया।

भोपाल। आईपीएस स्कूल बस हादसे के बाद तीन दिनों के भीतर में भोपाल (Bhopal News) शहर में सबकुछ हो चुका है। इस घटना में भोपाल आरटीओ निलंबित कर दिए गए है। दुर्घटना के बाद पुरानी तारीख में बस बेचने के बनाए एग्रीमेंट के चलते स्कूल के सचिव, बस खरीदने वाला गिरफ्तार हो चुका है। इतना ही नहीं थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया की भी थाने से विदाई हो गई। जिस कारण मिसरोद में स्थित आईपीएस स्कूल के संचालक अशोक नंदा जांच की जद में आने के संकेत मिल रहे हैं। इधर, मामले ने तूल तब पकड़ लिया है जब मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव स्कूल बस हादसे में जख्मी हुए एक व्यक्ति से मुलाकात करने बंसल अस्पताल पहुंच गए।

केस डायरी भी दूसरे थाने को जांच के लिए भेजी गई

टीटी नगर (TT Nagar) थाना क्षेत्र स्थित बाणगंगा चौराहे के नजदीक 12 मई की सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे भाजपा विधायक भगवान दास सबनानी (MLA BhagwanDas Sabnani) के घर के पास भीषण सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में  स्कूल बस (School Bus) एमपी—04—पीए—0712 की टक्कर से डॉक्टर आयशा खान (Dr Aysha Khan) की मौत हो गई थी। वह निशातपुरा में रहती थी और जेपी अस्पताल (JP Hospital) में इंटर्न कर रही थी। उसकी अगले महीने शादी भी होने वाली थी। दुर्घटना में आठ लोग जख्मी हुए थे। घटना वाले दिन ही तत्कलीन थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया (TI Sudhir Arjaria) ने जांच अधिकारी को बदलकर केस डायरी एसआई अकल सिंह (SI Akal Singh) को सौंप दी थी। स्कूल बस का बीमा और फिटनेस नहीं था। यह स्कूल बस मिसरोद स्थित आईपीएस स्कूल (IPS School) में थी। बताया गया कि घटना के वक्त वह एक बारात लेकर कहीं जा रही थी। बस को ड्रायवर विशाल बैरागी (Vishal Bairagi) चला रहा था। घटना वाले दिन ही थाने में प्रवेश नागर (Pravesh Nagar) ने बताया कि उसने यह बस मिसरोद स्थित स्कूल के मैनेजर और स्कूल सोसायटी के सचिव प्रदीप पांडे (Pradeep Pandey) से खरीद लिया था। यह एग्रीमेंट हादसे से 23 दिन पूर्व बनाया गया था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कबाड़ा कारोबारी ने फांसी लगाई 

इसलिए केस डायरी दूसरे थाने में भेजी गई

आरोपी वाहन चालक बैरसिया (Berasia) निवासी विशाल बैरागी की गिरफ्तारी देरी से की गई। उसके पास हैवी वाहनों को चलाने का लायसेंस भी नहीं था। आरोपी बस मालिक प्रवेश नागर वाहन चालक बदलने की फिराक में था। इस बात का अहसास होने पर उसको रिश्तेदार के घर से दबोचा गया। वह सामान्य आटो चलाता था। प्रकरण में स्कूल ने बचने के लिए तमाम दांव—पेंच भी किए थे। जिस कारण डीसीपी प्रियंका शुक्ला (DCO Priyanka Shukla) को इस बात की भनक लग गई। जिसके बाद डीसीपी ने केस डायरी कमला नगर (Kamla Nagar) थाने में जांच के लिए भेज दी। उसके अगले दिन ही थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया को लाइन हाजिर कर दिया गया। इतना ही नहीं राज्य शासन ने भी स्कूल बस का फिटनेस नहीं होने पर भोपाल आरटीओ जितेंद्र शर्मा (Jitendra Sharma) को घटना वाले दिन ही निलंबित कर दिया। टीटी नगर पुलिस ने दुर्घटना के मामले में मोटर यान अधिनियम की धाराएं बढ़ाकर प्रदीप पांडे और प्रवेश नागर को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस मामले में अभी तक ड्रायवर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

अशोक नंदा शहर के लिए जाना—पहचाना नाम

आरोपी प्रवेश नागर और आईपीएस स्कूल में मैनेजर प्रदीप पांडे ने जो एग्रीमेंट बनाया उसमें शब्बीर खान (Shabbir Khan) और नीलेश चौहान (Nilesh Chauhan) गवाह हैं। इन दोनों से भी कमला नगर थाना पुलिस (Bhopal News)  पूछताछ करेगी। इधर, शक्ति नगर सोसायटी के अध्यक्ष प्रदीप पांडे जेल में हैं। उनके भाई रिटायर्ड आईजी भी है। स्कूल की प्रिंसीपल दीप्ति सिंह (Dipti Singh) ने बताया कि बस बेच दी गई थी। उसमें बकायदा नाम भी लिखा हुआ है। वह हमारे स्कूल की नहीं है। वहीं आईपीएस स्कूल के चेयरमेन अशोक नंदा (Ashok Nanda) बोले कि स्कूल ने कई नई बसें खरीदी हैं। पुरानी बसों को बेचने के लिए हमारी तरफ से अखबार में विज्ञापन निकाला गया था। हालांकि हमारे क्षेत्राधिकार से बस निकल गई यह हमारी गलती हैं। अशोक नंदा का शक्ति नगर (Shakti Nagar) में एक अन्य स्कूल है। इससे पहले वे जीवीएन स्कूल (GVN School) भी चलाते थे। वे शहर के लिए नया नाम नहीं है। इससे पहले दवा खरीदी घोटाले में भी उनका नाम काफी सुर्खियों में आया था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: खरीददारी के बाद भाव को लेकर हुआ विवाद

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!