Bhopal Cyber Fraud: पुलवामा हमले में नाम आने का डर दिखाकर एडवोकेट 4 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट

Share

Bhopal Cyber Fraud: सायबर फ्राड ने खुद को बताया एटीएस का अधिकारी, पुलिस ने एडवोकेट को  कराया मुक्त

Bhopal Cyber Fraud
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। राजधानी के एक सीनियर एडवोकेट को वीडियो कॉल करके डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) कर लिया गया। आरोपियों ने एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड का सब इंस्पेक्टर बनकर उन्हें पुलवामा में हुए आतंकी हमले में उनका नाम आने का डर दिखाया गया। भोपाल (Bhopal Cyber Fraud) शहर की कोहेफिजा थाना पुलिस ने चार घंटे बाद उन्हहें बचा लिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एटीएस का सब इंस्पेक्टर बनकर की बात

कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के मुताबिक 165 हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में शम्स उल हसन (Shams Ul Hasan) उम्र 75 साल का परिवार रहता है। वे सीनियर एडवोकेट (Advocate) हैं और सिविल केसों की पैरवी करते हैं। 02 नबंबर को दोपहर करीब डेढ़ बजे उनके मोबाइल (Mobile) पर एक वीडियो कॉल आया। जब उन्होंने कॉल अटेंड किया तो सामने पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति दिखाई दिया। उसने खुद को एंटी टेरेरिस्ट स्क्वार्ड (एटीएस) पुणे का सब इंस्पेक्टर अभय प्रताप सिंह (Abhhay Pratap Singh) बताया। उसने कहा कि हमें इनपुट मिला है कि आपका मोबाइल पुलवामा (Pulwama) हमले में शामिल था। उनकी संलिप्तता होने का दावा करते हुए आधार कार्ड मांगा गया। फर्जी पुलिस अफसर ने उन्हें घर के सभी दरवाजे और खिड़की बंद करके परिवार के सभी सदस्यों को घर से बाहर करने के लिए कहा। इसके बााद एडवोकेट पत्नी को घर से बाहर कर दिया। आरोपियों ने सीनियर पुलिस अफसरों के वीडियो कॉल पर पूछताछ करने की बात कही।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सेल्फी की तस्वीर बनी अब मुसीबत

असली पुलिस देखकर कॉल काटा

करीब तीन घंटे तक शम्स उल हसन घर में अकेले कैद रहे। उनकी पत्नी को अनहोनी की आशंका हुई तो उन्होंने तुरंत अपने बेटे जियाउल हसन (Ziaul Hasan) को कॉल कर पूरी बात बताई। इसके बाद बेटे ने कोहेफिजा थाना पुलिस से मदद मांगी। सब इंस्पेक्टर संजीव धाकड़ (SI Sanjeev Dhakad) उनके घर पहुंचे तो वह कमरे का दरवाजा खोलने तैयार नहीं हुए। ,पुलिस अधिकारी और बेटे के समझाने के बाद उन्होंने कमरे का दरवाजा खोला। जब सब इंस्पेक्टर धाकड़ ने वीडियो कॉल करने वाले सायबर फ्राड (Cyber Fraud) से बात करके उसके बारे में जानकारी मांगी तो उसने अपनी गलती मानते हुए वीडियो कॉल काट दिया।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cyber Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!