MP Drugs Mafia: क्राइम ब्रांच ने शुरू की शारिक परिवार के मछली ठेकों की जांच

Share

MP Drugs Mafia: नोटिस देकर समिति पदाधिकारियों को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया, मत्स्य विभाग से भी समिति के दस्तावेजों की पड़ताल करने पत्राचार

MP Drugs Mafia
क्राइम ब्रांच थाना— जिला भोपाल— फाइल फोटो।

भोपाल। मछली कारोबारी से प्रदेश में माफिया बने शारिक अहमद के ठेकों की पड़ताल भोपाल क्राइम ब्रांच (MP Drugs Mafia) ने शुरु कर दी है। इस संबंध में उसे ठेके के नियम-शर्तों के अलावा उसकी समितियों की जानकारी जुटाने का काम शुरु कर दिया गया है। पुलिस ने समिति के पदाधिकारियों को नोटिस भेजकर बयान देने की तैयारी शुरु कर ली है। इसके अलावा मत्स्य विभाग से भी ठेकों लेकर जानकारी तलब की जा रही है।

मत्स्य विभाग के कई अफसर भी शक के घेरे में

शारिक अहमद उर्फ मछली (Shariq Ahemad@Machli) के भाई शावर और भतीजे यासिन अहमद (Yasin Ahemad) को क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने ही गिरफ्तार किया था। आरोपियों के मोबाइल (Mobile) से एमडी ड्रग्स (MD Drugs) तस्करी और अवैध हथियारों को खरीदने-बेचने के मामले में क्राइम ब्रांच ने दस आरोपियों को अब तक गिरफ्तार कर लिया है। शावर और यासिन अहमद पर मासूम बच्चियों से ज्यादती और उन्हें नशा करने का आदी बनाने का भी काम करते थे। अब क्राइम ब्रांच को खबर मिली है कि शारिक अहमद ने प्रदेश के कई बांध और तालाबों में मछली पालन का ठेका लेने रजक समाज के लोगों का अपने हिसाब से इस्तेमाल किया हैं। क्राइम ब्रांच को कुछ दस्तावेज पड़ताल के दौरान हाथ लगे हैं। जिसके बाद एक नई फाइल घोटाले को लेकर शुरु कर दी गई है। यदि यह नस्तियां खुली तो मत्स्य विभाग के कई अफसरों के साथ शारिक अहमद की सांठगांठ की परतें भी उजागर होना तय है। इसलिए क्राइम ब्रांच की तरफ से मांगी जा रही फाइल को सीधे देने से मत्स्य विभाग (Fisheries Department) के अधिकारी हिचक रहे हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: वकील के घर से जेवरात गायब

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Drugs Mafia
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!