Bhopal News: आल्टो कार के साथ तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार

Share

Bhopal News: ओडिशा के रास्ते 25 किलो से अधिक का माल लेकर राजधानी आया

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। गांजा तस्कर को आल्टो कार के साथ भोपाल (Bhopal News) क्राइम ब्रांच ने दबोचा है। उसके कब्जे से करीब 25 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ है। यह माल तस्कर ओडिशा के रास्ते राजधानी लेकर आया था।

ओडिशा से लेकर आए थे माल

क्राइम ब्रांच (Crime Branch) थाना पुलिस के अनुसार आरोपियों आकाश यादव (Akash Yadav) पिता सुधीर यादव उम्र 23 साल, संजय गिरी (Sanjay Giri) पिता राधेश्याम गिरी उम्र 23 साल और आकाश ठाकरे (Akash Thakre) पिता सुरेश ठाकरे उम्र 26 साल को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपी आल्टो कार (Alto Car) एमपी-04-जेडएक्स-8867 पर सवार थे। आरोपियों को एम्प्री तिराहे के पास पकड़ा गया। आकाश यादव सीहोर (Sehore) जिले के ग्राम झागरिया का रहने वाला है। जबकि संजय गिरी कोहेफिजा (Kohefiza) थाना क्षेत्र के ईदगाह हिल्स में रहता है। तीसरा आरोपी आकाश ठाकरे कमला नगर (Kamla Nagar)  थाना क्षेत्र स्थित कोटरा सुल्तानाबाद में रहता है। तीनों आरोपी वाहन चलाते हैं। आरोपियों के कब्जे से 25 किलो पांच सौ ग्राम गांजा (Ganja) मिला है। इसके अलावा तीन मोबाइल (Mobile) भी जब्त हुए हैं। पुलिस ने बरामद संपत्ति की कीमत करीब 12 लाख रुपए बताई है। आरोपियों के खिलाफ भोपाल क्राइम ब्रांच ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण भी दर्ज कर लिया है। आरोपियों ने बताया है कि यह माल वे ओडिशा (Odisha) से लेकर आए थे। पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल के जरिए उनके नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   MP PHQ News: एमपी के डीजीपी को रोका, पासवर्ड बताने पर मिला प्रवेश 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!