Bhopal News: वारदात के चंद घंटों बाद ही पुलिस ने धरदबोचा

भोपाल। बाइक और मोबाइल छीनकर एक बदमाश फरार हो गया। वारदात भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया इलाके में हुई थी। पुलिस ने इस मामले में कुछ घंटों बाद ही वारदात करने वाले आरोपी को दबोच लिया है।
मलिया स्वरूप नहर के पास हुई थी वारदात
बैरसिया (Berasia) थाना पुलिस के अनसार वारदात 26—27 अगस्त की दरमियानी रात दो बजे हुई थी। जिसकी शिकायत सर्जन सिंह गुर्जर (Sarjan Singh Gurjar) पिता मांगीलाल गुर्जर ने दर्ज कराई थी। वह रमगढ़ा गांव का रहने वाला था। आरोपी उससे बाइक (Bike) और मोबाइल (Mobile) छीन ले गया था। घटना इमलिया स्वरूप नहर के पास हुई थी। आरोपी ने उससे डंडे से मारपीट करके वारदात की थी। पुलिस को सुराग कैसे मिला यह बात मीडिया से साझा नहीं की गई है। वहीं धरपकड़ के दौरान उसे कहा से दबोचा यह भी नहीं बताया गया है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर नलखेड़ा रोड से आरोपी अभिषेक अहिरवार (Abhishek Ahirwar) पिता सौदान सिंह अहिरवार उम्र 20 साल को गिरफ्तार किया गया है। वह गुनगा (Gunga) थाना क्षेत्र के ग्राम बाँदीखेड़ी का रहने वाला है। उसके कब्जे से रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन और बाइक MP—04—ZV—5968 बरामद कर ली है। बरामद सामान की कीमत करीब सवा एक लाख रुपए पुलिस ने बताई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।