Bhopal News: साढ़े तीन लाख रुपए की अवैध शराब जब्त

Share

Bhopal News: मिनी टाटा ट्रक में लोड था 73 पेटी माल, धरपकड़ के दौरान मुख्य आरोपी महिला समेत कई अन्य फरार

Bhopal News
बैरसिया थाना, जिला भोपाल — फाइल फोटो

भोपाल। अवैध तरीके से शराब का परिवहन कर रहे एक युवक को दबोचा है। आरोपी के कब्जे से 73 पेटी अवैध शराब मिली है। भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र की बैरसिया थाना पुलिस ने ट्रक सहित अवैधशराब को जब्त किया है। जिसकी कीमत तीन लाख 65 हजार रुपए से ज्यादा है। यह सारा माल मिनी टाटा ट्रक में लोड था।

आबकारी एक्ट में ट्रक को किया जब्त

बैरसिया (Berasia) थाना पुलिस के अनुसार बैरसिया बायपास रोड पर 21—22 जनवरी की दरमियानी रात लगभग दो बजे ट्रक (Truck) एमपी-04-जीबी-1697 को संदेह के आधार पर रोका गया। ट्रक में राजकुमार कुशवाहा (Rajkumar Kushwah) पिता हरि कुशवाहा उम्र 23 साल सवार था। वह बैरसिया स्थित खजूरिया रामदास रोड के नजदीक ग्राम टीकनखेड़ी (Teekankhedi) में रहता है। पुलिस की घेराबंदी देखकर राजकुमार कुशवाहा भागता उससे पहले पुलिस के हत्थे लग गया। उसके साथ ट्रक पर रेखा कंजर (Rekha Kanjar) और कई अन्य साथी भी थे। यह सभी धरपकड़ के वक्त मौके से फरार हो गए। पुलिस ने 73 पेटी खंगाली तो उसमें 3650 देशी र्क्वाटर शराब (Illegal Liquor) मिली। जिसकी कीमत पुलिस ने तीन लाख, 65 हजार रुपए बताई है। पुलिस बरामद माल को किस स्थान से लाया गया उसकी जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने आबकारी एक्ट में ट्रक को भी जब्त कर लिया है। बैरसिया थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 22 जनवरी की सुबह साढ़े सात बजे आबकारी एक्ट का प्रकरण 56/26 दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ब्यूटी पार्लर संचालिका से बलात्कार

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!