Bhopal Kidnapping News: प्रॉपर्टी डीलर को किडनैप कर लूटने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

Share

Bhopal Kidnapping News: वारदात में शामिल महिला नागपुर में रहने वाली बहन के घर भागी, अपहरण में इस्तेमाल हुई बोलेरो छोला मंदिर थाने में जब्त मिली

Bhopal Kidnapping News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। प्रॉपर्टी डीलर को अगवा करके लूटपाट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। इस मामले में भोपाल (Bhopal News) शहर की बागसेवनिया थाना पुलिस को एक महिला समेत दो आरोपियों की तलाश है। महिला अपने नागपुर में रहने वाली बहन के घर फरारी काटने पहुंची हैं। यह खबर मिलने के बाद पुलिस की टीम वहां के लिए रवाना हो चुकी है। इधर, पुलिस ने छोला मंदिर थाने में जब्त बोलेरो भी बरामद कर ली है जिससे दुर्घटना हुई थी।

इनकी हुई गिरफ्तारी

बागसेवनिया (Bagsewania) थाना पुलिस के अनुसार प्रवीण गौर (Praveen Gaur) पिता आरपी गौर उम्र 47 साल की शिकायत पर पुलिस ने दो दिन पहले प्रकरण दर्ज किया था। वह कटारा हिल्स (Katara Hills) स्थित ग्लोबल पार्क सिटी (Global Park City) में रहता है। प्रवीण गौर किसानी के साथ—साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। उसकी एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance) में 2012 से 2015 के बीच मैनेजर की नौकरी करते समय महेश गौर (Mahesh Gaur) के जरिए नमिता गुप्ता (Namita Gupta) से पहचान हुई थी। नमिता गुप्ता मूलत: इटारसी (Itarsi) की रहने वाली है। वह एक कंपनी में प्रोडक्ट मैनेजर हैं। तीनों ने मिलकर 2021 में एकसाथ क्रिप्टो करंसी में व्यापार शुरु किया। इसमें सभी को घाटा हो गया। लेकिन, नमिता गुप्ता का कहना था कि यह घाटा प्रवीण गौर के कारण हुआ है तो उसे ही हर्जाना भरना होगा। उसे झांसा देकर बागसेवनिया स्थित कुबेर डेयरी (Kuber Dairy) पर बातचीत के लिए प्रतीक ने 21 सितंबर की रात लगभग साढ़े आठ बजे बुलाया था। वहां पहुंचा तो वहां प्रतीक के साथ पीछे से प्रकाश दत्ता (Prakash Dutta) , नमिता गुप्ता (Namita Gupta) एक अन्य व्यक्ति के साथ आ गई थी। उससे वीवो मोबाइल (Mobile) छीना और लहारपुर होते हुए करोंद (Karond) ले गए। यहां छोला मंदिर थाने के पास बोलेरो (Bolero) ने लोडिंग वाहन को टक्कर मार दी। जिसको वाहन चालक ने दूसरे साथियों की मदद से निशातपुरा (Nishatpura) थाने के सामने बोलेरो चालक को पकड़ लिया था। इससे पहले सभी आरोपी प्रवीण गौर से मोबाइल के अलावा सोने की अंगूठी और आठ हजार रुपए छीन चुके थे। प्रकाश दत्ता ने बोलेरो में जबरदस्ती मारपीट करते हुए मैं फ्रॉड हूं बोलकर उसका वीडियो (Video) भी बनाया था। प्रतीक ने फोन पर उसे किसी फार्म हाउस लेकर जाने की बातचीत भी की थी। सभी आरोपी बैरसिया में स्थित फॉर्म हाउस ले जा रहे थे। पुलिस ने इस मामले में शामिल आरोपी प्रतीक, प्रकाश दत्ता, बोलेरो के वाहन चालक अनिल मेहरा (Anil Mehra) और सत्येन्द्र राय (Satyendra Rai) को दबोच लिया है। बोलेरो वाहन चालक के खिलाफ 22 सितंबर को छोला मंदिर थाना पुलिस ने प्रकरण भी दर्ज किया था। जिसमें उस वाहन को पुलिस ने जब्त कर रखा है। वह वाहन भी अपहरण के प्रकरण में बरामद कर लिया गया है। बागसेवनिया पुलिस को अभी नमिता गुप्ता और उसके फरार साथी सुधीर की तलाश है। सुधीर के पास कट्टा था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Theft Case: दवा बाजार की दुकान का ताला तोड़ा

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!