Bhopal News: कौन है बाबू जिसने उड़ा दी पुलिस की नींद

Share

Bhopal News: बाबू और उसकी गर्लफ्रेंड के एक—एक किस्से सुनकर आगबबूला हुई पुलिस, तीन प्रकरण दर्ज

Bhopal News
गोविंदपुरा थाना, जिला भोपाल — फाइल फोटो

भोपाल। आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन यह सच है। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र की है। यह पूरा वाक्या रविवार को हुआ। थाना पुलिस रामनवमी के चलते धार्मिक जुलूस में व्यस्त भी थी। तभी एक—एक करके तीन लोग थाने में आकर शिकायतें दर्ज कराने लगे। सभी मामलों में बस बाबू और उसकी गर्लफ्रेंड का नाम सामने आने लगा। पुलिस ने एक—एक करके तीन प्रकरण दर्ज कर लिए। हालांकि बाबू और उसकी प्रेमिका को लेकर पुलिस ने अभी भी स्थिति साफ नहीं की है।

यह है घटनाएं जिस कारण पुलिस हुई परेशान

गोविंदपुरा (Govindpura) थाने में सबसे पहले सुनील सोनी (Sunil Soni) पिता स्वर्गीय रामविलास सोनी उम्र 38 साल पहुंचे। वे बरखेड़ा पठानी (Barkheda Pathani() )  स्थित पंचपीर नगर के एफ—सेक्टर में रहते हैं। सुनील सोनी फास्टफूट की दुकान चलाते हैं। उनके मकान का ताला टूटा मिला। देखा तो वॉशिंग मशीन, आटो के दो टायर, बैटरी वाले आटो का चार्जर चोरी चला गया। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत 35 हजार रुपए बताई। पीड़ित परिवार को बाबू पर शक गया। वह अमित फावड़ा (Amit Favda) के साथ रहता था। पता चला कि चोरी का माल बाबू ने अपनी गर्लफ्रेंड कनिष्का के घर रखा है। पुलिस यह मामला सुलझाती उससे पहले दूसरा पीड़ित रामविश्वास वर्मा (Ramvishwas Verma) पिता स्वगी्रय कैलाश राम वर्मा उम्र 44 साल पहुुंच गए। वे बरखेड़ा पठानी में स्थित एफ—सेक्टर के पास पद्मनाभ नगर में रहते हैं। रामविश्वास वर्मा एमपी नगर में प्रायवेट जॉब करता है।

यह बोलकर दर्ज कराई गई रिपोर्ट

रामविश्वास वर्मा ने बताया कि उसकी बाइक (Bike) एमपी—04—क्यूएस—8731 खड़ी की थी। उसका अगला पहिया और किचन में रखा इंडक्शन चोरी चला गया। उसके ही मोहल्ले में बाबू रहता है। उसे भी उस पर शक गया। चोरी करने में उसके दोस्त अमित फावड़ा ने मदद की थी। उसका सामान बाबू की गर्लफ्रेंड कनिष्का के घर पर उसे दिखा था। तीसरे मामले की शिकायत लेकर आर.अनबेगन (R.Anbegan) पिता रामा स्वामी उम्र 50 साल पहुंचे। वे भी रामविकाश वर्मा की कॉलोनी में रहते हैं। आर.अनबेगन साकेत नगर (Saket Nagar) में इडली का ठेला लगाते हैं। उन्होंने बताया उनका आपे एमपी—04—आरवी—0524 से कोई बैटरी निकाल ले गया। उसका भी शक बाबू पर गया। इन सभी शिकायतों पर पुलिस ने प्रकरण 223—224—226/25 दर्ज कर लिया। हालांकि अभी तक पुलिस यह साफ नहीं कर सकी है कि बाबू, अमित फावड़ा और कनिष्का उसे मिले है या नहीं। पुलिस का कहना है कि हमारी तरफ से जांच की जा रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सीमेंट खरीदने वाले कारोबारी को भी दबोचा
Don`t copy text!