Bhopal News: काम करते वक्त सीने में दर्द की शिकायत के बाद हुई थी बैचेनी, एम्बुलेंस के जरिए नेशनल अस्पताल पहुंचाया

भोपाल। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank) में तैनात सहायक महाप्रबंधक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मामले की जांच भोपाल शहर(Bhopal News) की एमपी नगर थाना पुलिस कर रही है। अभी तक पुलिस को कोई संदिग्ध अवस्था दिखाई नहीं दी है। पुलिस का कहना है कि चिकित्सकों की राय है कि मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है।
एम्बुलेंस से नेशनल अस्पताल पहुंचाया
एमपी नगर (MP Nagar) थाना पुलिस के अनुसार आरबीआई में आभा गुप्ता (Abha Gupta) पिता गिरी शंकर गुप्ता उम्र 52 साल चार इमली में स्थित आरबीआई कॉलोनी (RBI Colony) में रहती थी। वे रिजर्व बैंक (Reserve Bank) में एजीएम के पद पद तैनात थी। वह चार ईमली में स्थित निवास पर वृद्ध मां के साथ रहतीं थीं। मामले की जांच एएसआई भूपेंद्र पाठक (ASI Bhupendra Pathak) कर रहे है। एमपी नगर थाना पुलिस ने मर्ग 21/25 कायम कर लिया है। आभा गुप्ता 29 जुलाई को कार्यालय में गई थीं। दिनभर काम करने के बाद लंच भी किया। उन्होंने कई बैठक में भाग भी लिया। लेकिन, आभा गुप्ता की मंगलवार शाम लगभग चार बजे बैचेनी हुई। अफसरों ने तत्काल रिजर्व बैंक कैंपस में खड़ी एम्बुलेंस के जरिए अरेरा कॉलोनी स्थित नेशनल अस्पताल (National Hospital) उन्हें पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद जांच के बिंदु तय किए जाएंगे।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।