Bhopal News: सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

भोपाल। रेस्टोरेंट में चल रही पार्टी के दौरान युवकों के दो गुटों के बीच झड़प हो गई। जिस कारण दूसरे पक्ष ने बीच रास्ते में रोककर पुलिस विभाग के एमटी शाखा में तैनात एक अधिकारी के बेटे के साथ मारपीट कर उसे लहुलूहान कर दिया। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र का है। इस मामले के आरोपी अज्ञात थे। जिन्हें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्हित करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
रेस्टोरेंट में पार्टी के दौरान हुआ विवाद
रातीबड़ (Ratibarh) थाना पुलिस के अनुसार सुखदेव सावनेर (SukhdevSavner) पिता तोताराम सावनेर उम्र 59 साल कमला नगर (Kamla Nagar) थाना क्षेत्र स्थित भदभदा रोड पर रहते हैं। वह एमटी शाखा (MT Branch) में तैनात है और एएसआई हैं। पुलिस ने बताया कि सुखदेव सावनेर के बेटा बनवीर सावनेर (Banveer Savner) अपने दोस्तों के साथ रातीबड इलाके में एक रेस्टोरेंट में पार्टी करने आया था। यहां उसका कुछ लड़कों के साथ विवाद हो गया। उस वक्त रेस्टोरेंट कर्मचारियों ने मामला शांत करा दिया। लेकिन, बनवीर सावनेर जैसे ही नाथू बरखेडा में पहुंचा तो अज्ञात तीन आरोपियों ने उसे रोक लिया। उसके साथ गाली—गलौज करते हुए उसको धारदार हथियार से वार करके जख्मी कर दिया। उसे जख्मी हालत में भर्ती कराया गया। पिता को जब इस बात की जानकारी लगी तो थाने में पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया। रातीबड़ थाना पुलिस ने प्रकरण 235/25 दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल राघवेंद्र मिश्रा (HC Raghvendra Mishra) कर रहे है। पुलिस ने हमले के इस मामले में आरोपी अजय विश्वकर्मा (Ajay Vishwakarma) , समीर रावत (Sameer Rawat) और अंकित आदिवासी (Ankit Adiwasi) को गिरफ्तार कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।