Bhopal News: मछली पकड़ते वक्त डूबने से मौत होने की संभावना, शव पीएम के लिए भेजा गया

भोपाल। भदभदा डैम के पास बारिश के कारण बने ताल में डूबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की रातीबड़ थाना पुलिस कर रही है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। उसके हाथ में कुछ टैटू गुदे हुए मिले हैं। पुलिस ने अटकलें लगाई हैं कि उसकी मछली पकड़ते वक्त डूबने से मौत हो गई।
हाथ में गुदे हैं तीन टैटु
रातीबड़ (Ratibarh) थाना पुलिस के अनुसार सूचना अमन मिश्रा (Aman Mishra) ने दी थी। घटना 01 अगस्त की सुबह दस बजे की है। शव पुरुष का है जिसकी उम्र 40 साल के बीच है। उसने सैंडो बनियान और पेंट पहना हुआ है। उसके बाएं हाथ में पंजाबी समाज से संबंधित तीन टैटु गुदे हुए हैं। पुलिस ने निगम वाहन को बुलाकर शव पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) भेज दिया है। शव उठाने के लिए लोगों से मदद नहीं मिली तो एएसआई नंदकिशोर दुबे (ASI Nandkishore Dubey) और उनके साथ मौजूद आरक्षक ने स्ट्रैचर में शव रखने के बाद उसे मॉर्चुरी रुम तक पहुंचाया। रातीबड़ थाना पुलिस ने फिलहाल मर्ग 34/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।