Bhopal News: मनचले के खिलाफ छेड़छाड़ कर मारपीट का प्रकरण दर्ज

भोपाल। एम्स अस्पताल के भीतर एक युवती के साथ अभद्रता की गई। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के बागसेवनिया थाना पुलिस कर रही है। आरोपी मनचला पीडि़ता के मोहल्ले में रहता है। वह उसका काफी दिनों से पीछा करके उसे परेशान कर रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने स्थिति साफ नहीं की है।
पीडि़ता के साथ की मारपीट
बागसेवनिया (Bagsewania) थाना पुलिस सूत्रों के अनुसार पीडि़ता की उम्र 22 साल है। वह एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) में आउटसोर्स कर्मचारी है। वह सर्जरी डिपार्टमेंट में पदस्थ थी। आरोपी कुणाल बिरोटे (Kunal Birote) हैं जो कि कई दिनों से उसको परेशान कर रहा था। उसके साथ छेड़छाड़ की वारदात 07 अगस्त को हुई थी। लेकिन, एफआईआर 09 अगस्त की रात सवा नौ बजे दर्ज की गई। मामले की जांच एएसआई सोनिया पटेल (ASI Soniya Patel) कर रही है। आरोपी परेशान कर रहा है यह बात परिजनों को पता चली। जिसके बाद नाराजगी जताई गई थी। आरोपी ने पीडि़ता के साथ मारपीट भी की थी। बागसेवनिया थाना पुलिस ने प्रकरण 485/25 दर्ज कर लिया है। छेड़छाड़ की वारदात एम्स अस्पताल के परिसर के भीतर हुई थी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।