Bhopal News: फुटपाथ पर पांच दिन पहले मिला था, शव पीएम के लिए भेजा गया

भोपाल। फुटपाथ पर मिले एक वयोवृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के स्टेशन बजरिया थाना क्षेत्र की है। शव पीएम के लिए गांधी मेडिको लीगल संस्थान में भेज दिया गया है।
फुटपाथ पर जीवन बसर करता था
स्टेशन बजरिया (Station Bajaria) थाना पुलिस के अनुसार सिंकदरी सिराय पर 29 जुलाई को एक वृद्ध बीमार अवस्था में मिला था। उसे हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान 03 अगस्त की शाम सात बजे उसकी मौत हो गई। मृत्यू से पूर्व उसने अपना परिचय नरेश यादव (Naresh Yadav) पिता कल्लू यादव उम्र 82 साल बताया। वह फुटपाथ पर जीवन बसर करता था। उसके परिवार में कोई नहीं था। इसलिए वह फुटपाथ पर गुजर—बसर कर रहा था। मामले की जांच हेड कांस्टेबल लोकेंद्र सिंह (HC Lokendra Singh) कर रहे है। स्टेशन बजरिया पुलिस ने मर्ग 26/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।