Infiltration Problem India News: पांच साल से फरार दस नाइजीरियन

Share

Infiltration Problem India News: फर्जी तरीके से वीजा तैयार करने वाला एक आरोपी हैदराबाद में पकड़ाया, भारत में पढ़ाई करने एजुकेशन वीजा पर आए थे, आरकेडीएफ कॉलेज में 2018 में लिया था दाखिला

Infiltration Problem India News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। आरकेडीएफ कॉलेज में सात साल पहले एजुकेशन वीजा में आए दस नाईजीरियन घुसपैठियों (Infiltration Problem India News) की देश की एजेंसियां तलाश नहीं कर पाई। हालांकि उनमें से फरार एक आरोपी हैदराबाद विमानतल में पकड़ाया है। उसको लेकर भोपाल पुलिस आई है। जिससे दो दिनों तक पूछताछ के बाद अब उसे जेल दाखिल कर दिया गया है।

यह है पूरा मामला जिसकी फाइल अब खुली है

कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस ने 28 जुलाई, 2020 को इंटेलीजेंस की 200 पेज की रिपोर्ट के आधार पर जालसाजी का प्रकरण दर्ज किया था। आरोपियों के खिलाफ जालसाजी, दस्तावेजों की कूटरचना, कूटरचित दस्तावेजों का इस्तेमाल और विदेशी अधिनियम की धाराओं के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज हुआ था। इसमें आरोपी पीटर जोबाटा, हेरीसन एटेटे, स्टेन ओटेमस, एबेल जेरी ओजे, हिनोमन, ओसामुमेव गायस, एमानुएल ओखुया, हेनरी एसीटी, हेनरी केम, प्लासिड महाक्वे, एमीदायो जोसेफ, कोलिंस, किंग्सली, ओबिन्ना और गॉडविन को बनाया गया था। यह सभी आरोपी भारत (India) में पढ़ाई करने के लिए एजुकेशन वीजा पर 2018 में आए थे। आरोपियों ने आरकेडीएफ कॉलेज (RKDF College) में दाखिला लिया था। लेकिन आरोपियों का वीजा (Visa) समाप्त होने के बाद भोपाल में स्थित इंटेलीजेंस विभाग (Intelligence Department) में वीजा रिन्यू कराने आवेदन के साथ जानकारियां दी थी। यह जानकारी भोपाल पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों से तस्दीक कराई तो वह फर्जी निकली।

मोबाइल कॉल डिटेल से पता लगा रही पुलिस

पुलिस हरकत में आती उससे पहले पंद्रह आरोपियों में से दो आरोपी अमृतसर एयरपोर्ट के रास्ते अपने देश वापस लौट गए। वहीं कोहेफिजा (Kohefiza) पुलिस ने 2021 में दो आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों में शामिल स्टेन ओटेमस और हेनरी केम केही अब भारत में नहीं हैं। लेकिन, दस आरोपी तभी से फरार चल रहे हैं। अब इस मामले में कोलिंस (Collins) पिता ओन्हेनी को हैदराबाद (Hyderabad) विमानतल पर पकड़ा गया है। उसे हिरासत में लेने के बाद भोपाल पुलिस को सौंपा गया। पुलिस ने उसको दो दिनों तक रिमांड पर रखने के बाद शनिवार को अदालत में पेश किया। यहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide News: जज के ड्रायवर ने की आत्महत्या

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच
खबर के लिए ऐसे जुड़े

Infiltration Problem India News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!