Bhopal News: आंगनबाड़ी निर्माण को लेकर ऐशबाग में तनाव

Share

Bhopal News: भाजपा पार्षद से नाराज रहवासी, विवाद की टीआई को भनक ही नहीं

Bhopal News
ऐशबाग थाना, भोपाल शहर— फाइल फोटो

भोपाल। आंगनबाड़ी के बाद अवैध सब्जी मंडी को लेकर भारी तनाव एक सप्ताह से बना हुआ है। यह मुस्लिम बहुल इलाका है। यहां के रहवासी एमपी हाईकोर्ट भी गए थे। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र की है। वहां से मिले स्टे की रिपोर्ट रहवासियों ने थाना पुलिस को भी दे दी थी। इसके बावजूद थाना प्रभारी पूरे घटनाक्रम से बेखबर हैं। रहवासी स्थानीय पार्षद को इस पूरे विवाद की वजह मानते हुए उनसे नाराज चल रहे हैं।

आंगनबाड़ी की आड़ में पार्क की जमीन पर किया गया निर्माण

जानकारी के अनुसार जगन्नाथ कॉलोनी (Jagannath Colony) के पास हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी (Housing Board Colony) में पार्क की जमीन आरक्षित हैं। इस जमीन पर कुछ समय पूर्व पहले आंगनबाड़ी बना दी गई। ऐसा करने के खिलाफ कॉलोनी के रहवासियों ने उच्चतम न्यायालय ने यथास्थिति बरकरार रखने के आदेश 03 जुलाई, 2025 को पारित किए हैं। रहवासियों का कहना था कि यहां सोची समझी रणनीति के तहत कब्जा किया जा रहा है। पहले अवैध सब्जी मंडी फिर आंगनबाड़ी की आड़ में रहवासियों के लिए आरक्षित पार्क की जमीन पर निर्माण किया गया। पार्क की जमीन पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बना रहता है। इस संबंध में भी कई बार शिकायते हो चुकी है। वहीं हाईकोर्ट के आदेश की प्रतिलिपि के साथ 21 अगस्त को रहवासियों ने ऐशबाग थाने में शिकायत की थी। रहवासियों को आशंका है कि जमीन पर राजनीतिक प्रभाव से जुड़े लोग अपने वोट बैंक के लिए कब्जा करना चाहते हैं। इधर, 24 अगस्त की शाम लगभग चार बजे आंगनबाड़ी के नजदीक गणेश पंडाल बनाने के लिए काम शुरु किया गया। ऐसा करने पर रहवासी एकत्र हो गए और यह करने के खिलाफ नाराज हो गए। यह पूरा क्षेत्र मुस्लिम बहुल भी है। यहां तनाव की स्थिति देखते हुए वार्ड-39 के पार्षद आनंद कुमार गुप्ता (Anand Kumar Gupta) भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि यहां सड़क पर गणेश समिति पंडाल लगाती है। इस बार प्रतिमा की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण समिति पदाधिकारियों ने आंगनबाड़ी में पंडाल लगाने की मांग की थी। जिस पर दोनों पक्षों से सहमति लेने के बाद पंडाल बनाने की अनुमति दी गई है। रहवासियों का कहना था कि यहां पक्का निर्माण चबूतरा बनाने का काम होगा। मेरी तरफ से रहवासियों को आश्वास्त कराया गया है कि यह सिर्फ पंडाल लगाने तक के लिए होगा। इधर, ऐशबाग थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह सेंगर (TI Vijay Bahadur Singh Sengar) ने बताया कि उनके पास किसी तरह की शिकायत नहीं आई है। सूत्रों ने बताया कि विवाद को लेकर प्रतिक्रिया लेने के बाद ऐशबाग थाना प्रभारी शिकायत करने वालों को फोन करके मीडिया में बात रखने पर उन पर दबाव भी बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Murder News: आनंद‘ ने घोला दामपत्य जीवन में जहर

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!