Bhopal News: पुलिस विभाग में तैनात चाचा ने दी खबर, सुसाइड नोट नहीं मिला, शव पीएम के लिए भेजा

भोपाल। कमरे के भीतर एक युवती का शव मिला है। उसके गले में रस्सी भी बंधी हैं। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस फांसी लगाने की आंशका जता रही है। हालांकि अभी तक उसके पास जांच के लिए कोई तथ्य नहीं हैं। पुलिस को सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पड़ताल के लिए युवती का मोबाइल जरुर सायबर जांच केे लिए सीज किया गया है। शव पीएम केे लिए भेज दिया गया है।
नानी की देखभाल करती थी
पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस के अनुसार सृष्टि चौकसे (Srashti Chauksey) पिता शैलेष चौकसे उम्र 23 साल रत्नागिरी (Ratnagiri) के पास राजीव गांधी नगर (Rajeev Gandhi Nagar) में रहती थी। वह वृद्ध हो चुकी नानी जो कि गुप्ता कॉलोनी (Gupta Colony) में रहती है उनके पास रहकर उनकी देखभाल करती थी। उसके पिता शैलेष चौकसे (Shailesh Chauksey) कारोबारी हैं। सृष्टि चौकसे ने ग्रेजुएशन कंपलीट करने के बाद जॉब के लिए अप्लाई किया था। वहां उसका सिलेक्शन भी हो गया था। उसको जॉब में ज्वाइनिंग लैटर लेकर जाना था। उससे पहले सृष्टि चौकसे की मौत हो गई। घटना 26 अगस्त की सुबह तब पता चली जब दूध देने वाला व्यक्ति आया। उसके आने पर सृष्टि चौकसे ही बाहर आती थी। उसकी नानी ने पुकारा भी तो पड़ोसी निकलकर बाहर आए। उन्होंने देखा तो उसके गले पर फांसी का फंदा था। वह टूट गया था और नीचे जमीन पर सृष्टि चौकसे थी। यह जानकारी उसके माता—पिता को भी दी गई। घटना के संबंध में उसके चाचा सुनील चौकसे ने दी थी। वे पुलिस विभाग में नौकरी करते हैं। मामले की जांच करने हेड कांस्टेबल हरिकिशन बैरागी (HC Harikishan Bairagi) पहुंचे थे। पिपलानी पुलिस ने मर्ग 49/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।