Bhopal News: ट्रैफिक चैंकिंग पाइंट के नजदीक मोबाइल छीना

Share

Bhopal News: एक्टिवा पर सवार तीन युवकों ने दिया वारदात को अंजाम,पीछा किया तो आईएसबीटी के रास्ते हो गए ओझल

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। ट्रैफिक पुलिस के चैकिंग पाइंट से गुजरे तीन युवकों ने आगे जाकर एक व्यक्ति से मोबाइल झपट लिया। वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में हुई है। अभी तक पुलिस को घटना में शामिल संदेहियों के बारे में पता नहीं चला है।

दोस्त का कर रहा था इंतजार

बागसेवनिया (Bagsewania) थाना पुलिस के अनुसार अजहर खान (Azhar Khan) पिता रमजान खान उम्र 26 साल अशोका गार्डन स्थित मयूर विहार (Mayur Vihar) में रहता है। वह टाटा ऑटो कंपनी में जॉब करता है। अजहर खान 02 नवंबर की शाम सात बजे हबीबगंज अंडर ब्रिज के पास दोस्त आर्यन वर्मा (Aryan Verma) का इंतजार कर रहा था। उसके साथ दूसरा दोस्त बबी खान (Babi Khan) भी था। तभी एम्प्री तिराहे से सफेद रंग की एक्टिवा पर सवार तीन लड़के आए। उनमें से एक व्यक्ति ने बबी खान से उसका मोबाइल (Mobile) झपट लिया। तीनों आरोपियों का रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station) के नजदीक तक पीछा भी किया गया। लेकिन, आरोपी आईएसबीटी (ISBT) के रास्ते नजरों से ओझल हो गए। उल्लेखनीय है कि हबीबगंज अंडर ब्रिज के पास पुलिस के भारी भरकम बैरीकैड लगे हैं। इसके अलावा एम्प्री तिराहे के नजदीक ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) का भी चैकिंग पाइंट हैं। यहां ट्रैफिक पुलिस की तरफ से रोज सुबह-शाम वाहन चैकिंग भी की जाती है। बागसेवनिया पुलिस ने झपटमारी का प्रकरण 632/25 दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पत्नी को फांसी के फंदे पर लटका मिला 

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!