Bhopal News: पिता-पुत्र और भाई के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

भोपाल। पेट में चाकू घोंपकर एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। हमलावरों में पिता-पुत्र और भाई शामिल हैं। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की पिपलानी थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
लाठी-डंडे और चाकू से किया हमला
पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस के अनुसार विशाल मीना (Vishal Meena) पिता पप्पू मीना उम्र 25 साल आनंद नगर (Anand Nagar) के पास बालबिहार (Balvihar) में रहता है। वह मोबाइल की दुकान पर काम करता है। आरोपी माखनलाल धानक (Makhanlal Dhanak) है जो शराब के नशे में 20 सितंबर की रात नौ बजे उसके साथ गाली—गलौज कर रहा था। यह देखकर विशाल मीना का भाई बंटी भी वहां आकर उसकी हरकतों का विरोध करने लगा। इसी दौरान वहां माखन लाल धानक बेटा राहुल धानक (Rahul Dhanak) और उसका भाई अशोक धानक (Ashok Dhanak) भी आ गए। तीनों लाठी-डंडे और चाकू से लैस होकर दोनों भाईयों पर टूट पड़े। इस दौरान आरोपियों ने विशाल मीना को पेट में चाकू मार दिया। वहीं भाई बंटी को भी चाकू मारकर लहुलूहान कर दिया। जिसके बाद यह प्रकरण पुलिस चौकी में पहुंचा। मामले की जांच एसआई संतोष रघुवंशी (SI Santosh Raghuvanshi) कर रहे है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण 645/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।