Bhopal News:शारिक मछली के डैम में मची हुई है लूट, गश्त करते वक्त मारपीट के वायरल वीडियो में हुई एफआईआर के बाद अब कर्मचारियों ने निगरानी करना बंद किया

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में सदस्य शारिक अहमद उर्फ मछली एक पखवाड़े से सुर्खियों में हैं। उसका भाई शाहवर अहमद और भतीजा यासिन अहमद जेल में बंद हैं। दोनों पर ड्रग्स तस्करी और हथियार बेचने के आरोप हैं। वहीं यासीन अहमद पर यौन शोषण के कई प्रकरण दर्ज है। शारिक अहमद का मूूल काम मछली ठेका लेना हैं। उसके पास भोपाल (Bhopal News) शहर के हथाई खेड़ा डैम का ठेका है। उसके खिलाफ कानूनी शिकंजा कसने के चलते अब वहां डैम में जाकर हर कोई मछली कांटा में फंसा रहा है। ऐसा ही करते वक्त एक हादसे में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई।
पैर फिसलकर डैम में गिर गया
पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस के अनुसार हथाईखेड़ा डैम (Hathaikheda Dam) में पिछले दिनों एक वीडियो (Video) वायरल हुआ था। जिसमें मछली पकड़ने वाले लोगों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें डैम में काम करने वाले चौकीदार और उसके दोस्त के साथ तीन विधि विरोधी बालकों को दबोचा गया था। इस कार्रवाई के बाद शारिक अहमद (Shariq Ahemad) के लिए काम करने वाले दूसरे कर्मचारियों ने निगरानी करना ही बंद कर दिया। इसलिए हथाईखेड़ा डैम में बाहरी व्यक्ति आकर मछली पकड़ रहे हैं। ऐसे ही करते वक्त एक हादसा हो गया। जिसमें मनोज शमशेरिया (Manoj Shamsheria) पिता बसंत शमशेरिया उम्र 24 साल की मौत हो गई। वह पिपलानी थाना क्षेत्र स्थित 40 क्वार्टर बस्ती में रहता है। मनोज शमशेरिया 03 अगस्त की दोपहर अपने भाई पुनीत शमशेरिया (Puneet Shamsheria) और दोस्त रितिक शमशेरिया () Ritik Shamsheriaके साथ डैम पर मछली पकड़ने गया था। उसने मछली पकड़ने के लिए कांटा डाला। उसे लगा कि कोई मछली फंस गई है। जिसे निकालने के लिए वह खींचने लगा। इसी बीच कांटा कहीं फंस गया था। उसे निकालने के लिए वह आगे चला तो उसका पैर फिसलकर डैम में गिर गया। जिसके बाद वह मछली पकड़ने बिछाए जाल में फंसता चला गया। घटना के संबंध में रितिक शमशेरिया ने पुलिस को सूचना दी थी। पिपलानी पुलिस ने मर्ग 42/25 कायम कर शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।