Bhopal News: पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट, परिजनों के बयान पर टिकी हुई है जांच

भोपाल। एक युवक ने टॉयलेट क्लीनर पीकर खुदकुशी कर ली है। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहपुरा थाना क्षेत्र का है। शाहपुरा में एक युवक ने टॉयलेट क्लीनर पीकर दम तोड़ दिया। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह पत्नी पर शक करता था। जिस कारण घरेलू कलह होती थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या की ठोस वजह का खुलासा नहीं हुआ है।
दो साल पहले हुई थी शादी
शाहपुरा (Shahpura) थाना पुलिस के मुताबिक सरस्वती नगर (Saraswati Nagar) बस्ती में रहने वाले दुरेन्द्र बारले (Durendra Barle) पुत्र भोलाराम बारले उम्र 25 साल ने 20 अप्रैल की शाम टॉयलेट क्लीनर पी लिया था। उसकी हालत खराब हुई तो परिजन गंभीर हालत में अस्पताल ले गए थे। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दुरेंद्र बारले एक पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर काम करता था। लेकिन वह कई दिनों से काम पर भी नहीं जा रहा था। उसकी शादी दो साल पहले हुई थी। उसकी एक दुधमुंही बच्ची भी है। फिलहाल प्रारंभिक जांच में पुलिस को पारिवारिक कलह होने का पता चला है। इसके बाद ही मृतक ने यह कदम उठाया है। शाहपुरा थाना पुलिस ने मर्ग 11/25 कायम कर शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान अभी होना बाकी है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।