Bhopal News: पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला, शव पीएम के लिए भेजा गया

भोपाल। भाई के साथ पत्नी को भेजने के बाद युवक फांसी के फंदे पर झूल गया। पुलिस को अभी तक किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की अयोध्या नगर थाना पुलिस कर रही है। जिस कारण आत्महत्या की वजह को लेकर अभी कोई तथ्य सामने नहीं आए हैं।
पत्नी को हाथी पूजन के लिए भेज दिया था
अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) थाना पुलिस के अनुसार सुनील शाक्य (Sunil Shakya) पिता रामसिंह शाक्य उम्र 22 साल ने फांसी लगा ली है। वह किराए से अयोध्या नगर स्थित आर्केड ग्रीन कॉलोनी (Arcade Green Colony) में रहता था। वह मजदूरी करता था। उसकी एक बच्ची है। सुनील शाक्य का परिवार सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र में रहता है। आत्महत्या से पूर्व उसने पिता राम सिंह शाक्य (Ram Singh Shakya) को फोन लगाया था। उसने कहा कि वह उसके छोटे भाई को घर भेज दे। वह 14 सितंबर की शाम घर आया और पत्नी को हाथी पूजन के लिए उसके साथ भेज दिया। खाना बनने के बाद फोन लगाने के लिए बोला था। जब उसने फोन नहीं उठाया तो छोटा भाई कमरे में पहुंचा। वहां उसे सुनील शाक्य दिखाई नहीं दिया। बाथरूम में जाकर देखा तो अंदर से दरवाजा बंद था। आवाज देकर भी दरवाजा नहीं खुला तो उसने पिता को बुला लिया। फिर मकान मालिक की मदद से झांककर देखा तो बेटा फांसी के फंदे पर उन्हें लटका मिला। पुलिस को सूचना पिता ने ही दी थी। परिजन शोकाकुल होने के कारण अभी उनके बयान नहीं हो पाए है। मामले की जांच एसआई जयवीर सिंह बघेल (SI Jaiveer Singh Baghel) कर रहे है। अयोध्या नगर पुलिस ने मर्ग 44/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।