Bhopal Fraud News: एसीपी ऑफिस के पास ठगी की वारदात

Share

Bhopal Fraud News: सोने—ग्यारंटी के रूप में दो जालसाजों ने सोने के जेवरात रखवा लिए जिसे लेकर आरोपी हुए चंपत

Bhopal Fraud News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। एसीपी राकेश बघेल (ACP Rakesh Baghel) के कार्यालय के पास एक महिला के जेवरात बदमाशों ने झांसा देकर उतरवा लिए। झांसा देकर दो जालसाजों ने महिला के जेवरात उतरवा लिए। यह वारदात भोपाल (Bhopal Fraud News) शहर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में हुई। जहां आरोपी पहली बार पीड़ित महिला से टकराए वहां नजदीक ही एसीपी का भी दफ्तर है। पुलिस ने जालसाजी का प्रकरण दर्ज करके संदेहियों का पता लगाने सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

मेडिकल में दवा लेने गई थी महिला

हनुमानगंज थाना पुलिस के अनुसार फूलवती सिमोलिया (Phoolwati Simolia) पति भागचंद्र सिमोलिया उम्र 50 साल सिलावटपुरा में रहती है। वह मूलत: सीहोर (Sehore) जिले के कोतवाली में रहती है। फूलवती सिमोलिया मंगलवारा (Mangalwara) में स्थित दिनेश ड्राय फ्रूट्स (Dinesh Dry Fruits) की दुकान पर काम करती है। वारदात 29 सितंबर की सुबह साढ़े ग्यारह बजे हुई थी। वह सिरदर्द होने पर आनंद मेडिकल स्टोर (Anand Medical Store) पहुंची थी। वह दवा लेकर चलने लगी तभी उसके पास एक व्यक्ति आया। उसने पोस्ट ऑफिस का पता पूछा। उसने जानना चाहा तो वह बोला कि उसके पास ढ़ाई लाख रुपए है जिसे जमा करना है। तभी पीछे से दूसरा व्यक्ति आया। वह बोला फूलवती सिमोलिया को यह पैसा दे दो जमा करके आ जाएंगी। इसके बाद नोटों की गड्डी दिखाकर उसे दे दिया। वह लेकर चलने लगी तभी जालसाज बोले कि उन्हें यकीन कैसे होगा। इस कारण दूसरा आरोपी बोला कि उसके पहने हुए जेवर कान के टॉप्स और मंगलसूत्र जालसाज को दे दिए। वह जब नादरा बस स्टेंड (Nadra Bus Stand) पर पहुंचकर पन्नी चैक की तो उसमें कागज के टुकड़े मिले। इसके बाद वह मौके पर आई तो वह दोनों व्यक्ति गायब थे। पुलिस ने इस मामले में 29 सितंबर की  दोपहर जालसाजी का प्रकरण 499/25 दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Emotional Blackmailer : लोगों की भावनाओं से खेलकर जमा कर लिए 19 लाख रुपए

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Fraud News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!