Bhopal News: शव निकालकर पीएम के लिए भेजा गया

भोपाल। कुंए में गिरकर एक महिला की मौत हो गई। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) देहात की बैरसिया थाना क्षेत्र की पुलिस कर रही है। अभी तक कोई संदिग्ध तथ्य पुलिस को पता नहीं चले हैं। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच के बिंदु तय करेगी।
खेत में चारा काटते समय हुआ हादसा
बैरसिया (Berasia) थाना पुलिस ने बताया कि यह घटना 28 सितंबर को ग्राम मेघरा कलॉ गांव में हुई थी। महिला गिरीजा साहू (Girija Sahu) पति ब्रजेश साहू उम्र 32 साल गृहिणी थी। वह 28 सितंबर की सुबह करीब नौ बजे वह खेत पर चारा काटने गई थी। खेत में ही बिना मुंडेर का कुंआ है। जिसमें काफी मात्रा में पानी भरा होने के साथ गहरा भी है। वह उसमें किन परिस्थितियों में गिरी यह खुलासा होना बाकी है। बैरसिया पुलिस ने मर्ग 77/25 कायम कर लिया है। शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजन शोकाकुल होने के चलते अभी बयान दर्ज नहीं हो सके हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।