Bhopal News: थाने पहुंचे युवक ने दर्ज कराया प्रकरण, पुलिस का कहना युवती से पूछताछ के बाद वजह सामने आएगी

भोपाल। सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो गया। जिसमें एक युवती टी-स्टॉल पर बैठे युवक को बेरहमी से पीट रही थी। वीडियो पुराना था जिसको देखने के बाद पिटाई से जख्मी युवक भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा थाने पहुंच गया। पुलिस ने उसकी शिकायत पर युवती के खिलाफ मारपीट का सामान्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मारपीट की वजह का नहीं हुआ खुलासा
गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के अनुसार हर्ष श्रीवास उर्फ बनी (Harsh Shrivas@Bani) पिता गणेश श्रीवास उम्र 23 साल ने प्रकरण दर्ज कराया है। वह गौतम नगर (Gautam Nagar) में रहता है। उसका कोई निश्चित पता भी नहीं हैं। हर्ष श्रीवास वीडियो एडिटिंग का काम करता है। उसने बताया कि उसके साथ मारपीट करने वाली युवती यशिका पटेल (Yashika Patel) हैं। घटना 11 सितंबर की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे हुई थी। हालांकि उसने मारपीट की वजह नहीं बताई। पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। दरअसल, हर्ष श्रीवास को लेकर पुलिस के सामने उसकी असंतोषजनक जानिकारियां प्राप्त हुई है। गोविंदपुरा थाना पुलिस का कहना है कि अभी सामान्य मारपीट का प्रकरण दर्ज किया गया है। यशिका पटेल से पूछताछ के बाद वास्तविक कारण मारपीट के साफ हो सकेंगे। इस संबंध में सायबर क्राइम (Cyber Crime) से भी मदद ली जा रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।