Bhopal News: गल्ला कारोबारी का नकदी से भरा बैग चोरी

Share

Bhopal News: एफआईआर दर्ज करना छोड़कर रातभर वीडियो में दिखाई दिए संदिग्ध को दबोचने दो बजे तक यहां—वहां घुमती रही पुलिस

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। गल्ला कारोबारी का नकदी से भरा बैग चोरी चला गया। वारदात उस वक्त हुई जब कारोबारी दुकान बंद करने के बाद गोदाम में लगे ताले को चैक करने गया था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र की है। घटना को अंजाम देने वाले संदेही का सीसीटीवी कैमरे में चेहरा भी कैद हुआ है। पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया है।

एक्टिवा से बैग हुआ गायब

जानकारी के अनुसार जुमेराती (Zumerati) में स्थित गल्ला बाजार में विक्की वलेचानी (Vicky Valechani ) पिता राजकुमार वलेचानी उम्र 37 साल का दाल—चावल बेचने का कारोबार हैं। वे मूलत: इटारसी (Itarsi) के रहने वाले हैं। यहां फिलहाल सेंट्रल जेल के पास मैपल ट्री कॉलोनी (Maple Tree Colony) में रहते हैं। विक्की वलेचानी ने बताया कि वे 07 नवंबर की रात लगभग सवा दस बजे दुकान बंद कर चुके थे। उनके पास एक्टिवा थी। जिसमें बैग (Bag) रख दिया था। बैग में पांच—पांच सौ रुपए की तीन गड्डी थी। एक गड्डी में पूरे सौ नोट नहीं थे। इसके अलावा कारोबार के बिल, बिल्टी समेत अन्य दस्तावेज रखे थे। दुकान बंद करने के बाद कुछ दूर स्थित गोदाम में लगे ताले को वह चैक करने चले गए। वह जब महज दो मिनट बाद वापस लौटे तो एक्टिवा में रखा बैग नहीं था। यह देखकर वह घबराए और संदिग्ध को तलाशने आस—पास गलियों में दौड़ लगा दी। वे बैग का पता लगाने मंगलवारा (Mangalwara) थाने तक पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले मंगलवारा पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें बताया कि यह घटना स्थल हनुमानगंज (Hanumanganj) थाने में आता है। इसके बाद विक्की वलेचानी हनुमानगंज थाने में पहुंचकर एसआई अमित भदौरिया (SI Amit Bhadauriya) से मिले। वे थाने में अभी प्रभारी निरीक्षक भी है। पुलिस को उन्होंने संदिग्ध के दो वीडियो भी सौंपे। एसआई अमित भदौरिया ने बताया कि 07—08 नवंबर की दरमियानी रात लगभग दो बजे तक संदिग्ध को तलाशते रहे। अभी प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। पीड़ित को सुबह बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत 

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!