Bhopal News: एक दिन पहले जिस मामले में एनआरसी काटी उसमें दर्ज कर लिया प्रकरण, विहिप ने दी थी प्रदर्शन की चेतावनी, अफसरों की समझाईश के बाद उसे टाला, शारिक मछली के पक्ष में चल रहे सोशल मीडिया कैंपेन का विरोध करने पर पीपुल्स कॉलेज के छात्र को पीटा

भोपाल। राजधानी में अफसरों की भारी फौज है। जिस कारण मैदानी जानकारियां उनके कैबिन तक बमुश्किल पहुंच पा रही है। ताजा घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र की है। थाने में दो दिन पूर्व पीपुल्स मेडिकल कॉलेज का छात्र मारपीट करने पर शिकायत दर्ज करने पहुंचा था। उस दिन थाने ने उसको एनआरसी काट दी थी। यह बात विश्व हिंदू परिषद को पता चली तो उसने थाने का घेराव करने की चेतावनी दे दी। यह बात सोशल मीडिया के जरिए अफसरों तक पहुंची। जिसके बाद डीसीपी ने पिपलानी थाने के प्रभारी को फटकारा। उन्होंने आनन—फानन में मुकदमा दर्ज करके प्रदर्शन को टालने का काम किया।
इंस्टाग्राम में कैंपेन चलाने का बना रहे थे दबाव
एमडी ड्रग्स तस्करी, दुष्कर्म, हथियारों की खरीद-फरोख्त और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में फंसे शारिक अहमद उर्फ मछली (Shariq Ahemad@Machli) और उसका पूरा परिवार बुरी तरह से फंसा हुआ है। उसके भाई-भतीजों समेत कई लोगों के खिलाफ एक दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज हैं। यह प्रकरण थानों के अलावा राजस्व न्यायालय में चल रहे हैं। इधर, शारिक अहमद के समर्थन में सोशल मीडिया में कैंपेन चलाया जा रहा है। इसमें उसको समर्थन नहीं करने वालों को धमकाया जा रहा है। खासतौर पर बिलखिरिया और पिपलानी इलाके में स्थित कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को टारगेट करके उससे जुड़े गुर्गे ऐसा काम कर रहे हैं। ऐसा नहीं करने पर मारपीट की जा रही है। जिसमें पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस के अनुसार शिवम पांडे (Shivam Pandey) पिता चंद्रपाल पांडे उम्र 23 साल पीपुल्स कॉलेज (Peoples College) से कोर्स कर रहा है। वह नरेला शंकरी में रहता है। घटना 16 सितंबर की रात लगभग साढ़े नौ बजे हुई थी। शिवम पांडे इंद्रपुरी (Indrapuri) में स्थित चिलपिल कैफे (Chilpil Cafe) पर पहुंचा। उसको महेंद्र चौहान (Mahendra Chauhan) वहां मिला। जिसे वह चार-पांच साल से जानता है। वह कहने लगा कि शारिक मछली के समर्थन में इंस्टाग्राम (Instagram) में चल रहे कैंपेन में वह अच्छा-अच्छा लिखे।शिवम पांडे के फॉलोवर इंस्टा में काफी ज्यादा है। उसने शारिक मछली मामले में टिप्पणी करने से इंकार किया तो उसे रंगदारी दिखाते हुए दो हजार रुपए शराब पीने के लिए मांगे। विरोध किया तो उसने मारपीट शुरु कर दी। फिर वह घर पहुंचा तो उसे गौरव ठाकुर (Gaurav Thakur) का फोन आया। उसने भी धमकी दी और कहा कि महेंद्र चौहान जैसा कह रहा है वैसा करें नहीं तो उसे महंगा पड़ेगा। उसने भोपाल शहर से भागने के लिए बोला। यह मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। जिस कारण शिवम पांडे ने विश्व हिंदू परिषद ( Vishwa Hindu Parishad) को यह पूरी बात की जानकारी दी। जिसके बाद 18 सितंबर की दोपहर तीन बजे पिपलानी पेट्रोल पंप के पास प्रदर्शन करने के बाद थाने का घेराव का ऐलान किया गया। यह पता चलते ही पिपलानी थाना प्रभारी ने तुरंत प्रकरण 640/25 दर्ज कर लिया।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।