Bhopal News: वल्लभ भवन में काम करने वाले कर्मचारी ने मोबाइल पर मिले संदेश को पढ़कर बेटे के पास पहुंचा तो सामने आई घटना

भोपाल। फांसी लगाकर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने खुदकुशी कर ली। यह बात तब पता चली जब बेटे का संदेश पढ़कर दो दिन बाद उसका पिता फ्लैट पर पहुंचा। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की अयोध्या नगर थाना पुलिस कर रही है। पुलिस को एक कागज में लिखे दो शब्द भी मिले हैं। हालांकि उससे मौत की कोई साफ वजह उजागर नहीं हो रही है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजकर जांच के लिए मोबाइल जब्त कर लिया है।
सॉफ्टवेयर डेवलप करने का कर रहा था काम
अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) थाना पुलिस ने बताया कि मुदित सक्सेना (Mudit Saxena) पुत्र राम स्वरूप सक्सेना उम्र 28 ओल्ड मीनाल रेसीडेंसी (Old Minal Residency) स्थित एक फ्लैट में किराए से रहता था। वह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम करता था। इन दिनों उसके पास कोई काम नहीं था। हालांकि वह एक सॉफ्टवेयर डेवल्प करने का काम कर रहा था। पिता राम स्वरूप सक्सेना (Ram Swaroop Saxena) वल्लभ भवन में पदस्थ हैं। उनके पास बेटे का दो दिन पहले मोबाइल (Mobile) पर संदेश आया था। जिसे पढ़कर वह उसके फ्लैट पर पहुंचे तो मुदित सक्सेना फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस को एक टैबल पर कागज मिला, जिसमें ‘दैट्स इट लिखा था। उसने अपने पिता के मोबाइल पर मैसेज भी किया था, जिसमें उसकी स्कूटी ले जाने की बात लिखी थी। क्योंकि उसे अब उसकी जरूरत नहीं है। लाश करीब दो दिन पुरानी लग रही है। फिलहाल अयोध्या नगर थाना पुलिस ने मर्ग कामय कर पीएम के लिए मर्चुरी भेज दी। पीएम रिपोर्ट में मौत के सही समय का खुलासा हो सकेगा। पुलिस को शुरूआती जांच में पता चला है कि नौकरी छोड़ने के बाद सॉफ्टवेयर डेवलप करने पिता से बड़ी रकम ली थी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।