MP Corrupt Officer: रिटायर्ड एम्पलाई को उसके भुगतान के बदले में मांग रहा था घूस

भोपाल। पीडब्ल्यूडी का बड़ा बाबू रिश्वत लेते धरा गया। वह अपने ही विभाग के एक रिटायर्ड कर्मचारी के मिलने वाले अनुदान रकम के भुगतान को लेकर पैसा मांग रहा था। उसको भोपाल लोकायुक्त पुलिस (MP Corrupt Officer) के अधिकारियों ने झरनेश्वर मंदिर के पास रंगे हाथों दबोचा।
जमा राशि के भुगतान के बदले मांगी रिश्वत
लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) के अनुसार पुलिस अधीक्षक दुर्गेश राठौर (SP Durgesh Rathore) के पास इस संबंध में शिकायत पहुंची थी। पीड़ित दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा (Durga Prasad Vishwakarma) है। वह अवधपुरी (Awadhpuri) थाना क्षेत्र स्थित खजूरी कला में रहता है। वह पीडब्ल्यूडी विभाग (PWD) में कुशलकर्मी था। वह 31 अगस्त को ही रिटायर हुआ था। जिस कारण उसे सेवाकाल के दौरान जमा निधियों का भुगतान होना था। इसी भुगतान के लिए वह टीटी नगर थाना क्षेत्र स्थित बारह दफ्तर में उप संभाग-2 कार्यालय के चक्कर काट रहा था। उसके भुगतान की नस्ती कमलेश मालवीय (Kamlesh Malviya) के पास थी। वह सहायक ग्रेड तीन के पद पर तैनात हैं। आरोपी ने जमा निधियों की राशि जारी करने के बदले में उससे दस हजार रुपए मांगे थे। शिकायत करने के बाद आरोपी बाबू कमलेश मालवीय पिता शंकरलाल मालवीय उम्र 50 साल की रणनीति बनाई गई। उसे झरनेश्वर मंदिर के पास 26 सितंबर को बुलाया गया। उसे लोकायुक्त पुलिस ने पांच हजार रुपए लेते दबोच लिया। लोकायुक्त पुलिस ने उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। इसके अलावा उसके पास मौजूद भुगतान से संबंधित अन्य नस्तियों की भी जानकारी मांगी है। जिससे उससे पीड़ित अन्य व्यक्तियों के बारे में खबर लोकायुक्त पुलिस को मिल सके।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।