Bhopal News: रेलवे क्लैम ट्रिब्यूनल का सीनियर क्लर्क गिरफ्तार, रेलवे के ही लापता अफसर के परिवार ने दर्ज कराया थाने में मुकदमा

भोपाल। रेलवे क्लैम ट्रिब्यूनल के सीनियर क्लर्क को ज्यादती के आरोपों में भोपाल (Bhopal News) शहर की बागसेवनिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसने रेलवे के लापता चल रहे तकनीशियन की पत्नी को नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। यह बोलकर आरोपी ने होटल में बुलाया। यहां कॉफी में बेहोशी की दवा पिलाने के बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए थे। ऐसा करते वक्त आरोपी ने वीडियो भी बनाया था। जिसको वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ लगातार ज्यादती कर रहा था।
मां की नौकरी लगाने का दिया झांसा
बागसेवनिया (Bagsewania) थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 34 साल है। वह रेलवे कॉलोनी (Railway Colony) में रहती है। पिता रेलवे में तकनीशियन के पद पर तैनात थे। वह 2018 में गुम हो गए थे। आज भी उसके पिता नहीं मिल सके हैं। उनके जाने के बाद पत्नी और बेटी के सामने जीविकोपार्जन का संकट आ गया था। बेटी चाहती थी कि उसकी मां की अनुकंपा नियुक्ति लग जाए। लेकिन, पिता गुम थे इसलिए नौकरी लगने को लेकर कई तरह के पेंच थे। इसी दौरान प्रयास करते हुए रेलवे दावा अधिकरण में तैनात सीनियर क्लर्क बटन लाल उर्फ दोहरे उर्फ बबलू (Batan Lal@Dohre@Bablu) के संपर्क में आई। वह उसके घर भी आने—जाने लगा। आरोपी ने झांसा दिया था कि वह वकील की मदद से उसकी मां को रेलवे में जॉब दिला देगा। इसके अलावा उसने यह भी बोला कि अभी वह अपनी जेब से खर्च वहन कर रहा है। लेकिन, उसे गवाही के तौर पर एक—एक लाख रुपए का चेक देना होगा। यह चेक भी युवती ने उसे दे दिया। आश्वासन मिलने के बाद पीड़िता को आरोपी बटनलाल दोहरे उर्फ बबलू पर यकीन हो गया। वह उसके पिता की उम्र जैसा था। इसलिए वह जो बोलता था उसे वह मानती चली गई। एक बार आरोपी साकेत नगर (Saket Nagar) में स्थित स्टे इन नेस्ट होटल (Stay Inn Nest Hotel) में ले गया। यहां पहुंचकर उसने काफी बुलाई। जिसे पीने के बाद वह अर्द्ध मूर्छित सी हो गई। लेकिन, उसे इस बात का अहसास हुआ कि आरोपी ने उसके साथ ज्यादती की है। वह जब होश में आई और उसने विरोध किया तो आरोपी बोला नौकरी के लिए इतना तो करना होगा। पीड़िता का कहना है कि जब उसने पहली बार शारीरिक संबंध बनाए थे तब वीडियो भी बना लिया था। जिसको वायरल करने की धमकी देकर वह लगातार उसके साथ ज्यादती कर रहा था। उसकी मां को नौकरी की बजाय उसने पेंशन दिलाई। इस बात को लेकर उसने विरोध किया तो वह धमकाने लगा। उसके साथ मारपीट करता था। आरोपी उससे शारीरिक संबंध बनाना भी चाहता था। इसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद मामला थाने में पहुंचा था। बागसेवनिया थाना पुलिस ने प्रकरण 568/25 दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।