Bhopal News: एक-दूसरे के खिलाफ अलग-अलग आरोप लगाकर दर्ज कराया प्रकरण

भोपाल। कार और ऑटो में सवार दो गुटों के बीच हाथापाई हो गई। इस मामले में भोपाल (Bhopal News) शहर की बागसेवनिया थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट का काउंटर केस दर्ज किया है। कार में सवार दो आरोपियों ने बैस बॉल के बल्ले से एक व्यक्ति का सिर फोड़ दिया।
डंडे से कार के शीशे तोड़े
बागसेवनिया (Bagsewania) थाना पुलिस के अनुसार यह वारदात 20 सितंबर की रात सवा दस बजे हैदराबादी चिकन शॉप के सामने हुई थी। पहले पक्ष की तरफ से आकाश वर्मा (Akash Verma) पिता शिवराम वर्मा उम्र 26 साल ने प्रकरण दर्ज कराया। वह टीटी नगर (TT Nagar) स्थित पंचशील नगर में रहता है। वह ऑटो में बड़े भाई अरुण वर्मा (Arun Verma) , चाचा का बेटा विकास वर्मा (Vikas Verma) , भाभी रोशनी वर्मा (Roshni Verma) और पत्नी निधि वर्मा (Nidhi Verma) के साथ था। पूरा परिवार कटारा हिल्स में रहने वाले जीजा योगेश वर्मा (Yogesh Verma) के यहां से लौट रहा था। दूसरा पक्ष बलेनो कार (Car) में सवार था। जिसकी तरफ से दीपक राजोरे (Deepak Rajore) पिता कमल सिंह राजोरे उम्र 29 साल ने शिकायत दर्ज कराई। वह रायसेन (Raisen) के औबेदुल्लागंज में रहता है। वह दोस्त राज सराठे (Raj Sarathe) के साथ खरीदारी करने भोपाल आया था। उसे सही तरीके से कार नहीं चलाने का बोलते हुए ऑटो (Auto) में सवार आरोपी गाली-गलौज करते हुए जबरिया कार से बाहर निकालने लगे। इस दौरान राज सराठे को डंडा मारकर हाथ में चोट पहुंचाई। इसके अलावा आरोपियों ने कार के सारे शीशे तोड़कर उसको नुकसान पहुंचाया। वहीं आकाश वर्मा का कहना था कि कार को दीपक चला रहा था। उसके बाजू में बैठे राजू ने बैसबॉल का डंडा मारकर आकाश वर्मा का सिर फोड़ दिया। बागसेवनिया थाना पुलिस ने काउंटर केस 558—559/25 दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दोनों पक्षों का मेडिकल कराया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।