Bhopal News: हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंची तो पुलिस को दी गई जानकारी

भोपाल। ड्रायवरी का काम करने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। घटना की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के गौतम नगर थाना पुलिस कर रही है। जिसके बारे में हमीदिया अस्पताल से खबर मिली थी। मौत को लेकर अभी कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। पुलिस को पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार है।
रात को खाना खाकर सोया सुबह नहीं उठा
गौतम नगर (Gautam Nagar) थाना पुलिस के अनुसार आकाश सेन (Akash Sen) पिता भगवान सेन उम्र 29 साल इंद्रा नगर (Indra Nagar) बस्ती में रहता था। वह ड्रायवरी का काम करता था। आकाश सेन 25 अगस्त की रात को भोजन करके सोया। वह अविवाहित था और यहां मां के साथ रहता था। पुलिस ने बताया कि वह सुबह नहीं उठा तो मां दोपहर एक बजे उसके कमरे में पहुंची। उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी। यह देखकर वह घबराई और हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) लेकर भागी। यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर पुलिस को खबर कर दी। मामले की जांच हेड कांस्टेबल प्रवीण सिंह (HC Praveen Singh) कर रहे हैं। गौतम नगर पुलिस ने मर्ग 29/25 दर्ज कर लिया है। शव पीएम के लिए गांधी मेडिको लीगल संस्थान भेज दिया गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।