Bhopal News: चार साल पहले भी पकड़ाया था आरोपी, अन्य लोगों के नाम पर चुप्पी साधी

भोपाल। गांजा तस्करी में शामिल एक व्यक्ति को भोपाल (Bhopal News) देहात की बैरसिया थाना पुलिस ने दबोचा है। उसके कब्जे से चार किलो से अधिक गांजा मिला है। जिसकी कीमत पुलिस ने करीब एक लाख रुपए बताई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
पहले भी पकड़ाया था आरोपी
बैरसिया (Berasia) थाना प्रभारी वीरेंद्र सेन (TI Virendra Sen) ने बताया कि 24 अगस्त को खबर मिली थी कि सफेद शर्ट और लाल रंग की चप्पल पहने एक व्यक्ति के पास गांजा (Ganja) है। उसे हिरासत में लिया गया। आरोपी ने अपना परिचय नर्बदा प्रसाद उर्फ नब्बा सिलावट (Narbada Prasad@Nabba Silawat) पिता मुंशीलाल सिलावट उम्र 47 साल बताया। वह बैरसिया थाना क्षेत्र स्थित सिलावटपुरा (Silavatpura) में रहता है। वह इससे पहले 2021 में भी गांजा बेचने की फिराक में पकड़ाया था। आरोपी के कब्जे से 24 अगस्त को चार किलो दो सौ ग्राम गांजा मिला। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने जहां से गांजा लाया उसकी जानकारी अभी नहीं दी है। उसके मोबाइल कॉल डिटेल के जरिए इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।