Bhopal News: बेटा घर पहुंचा तो उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचा, वजह पर सस्पेंस बरकरार

भोपाल। फांसी लगाकर एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली है। उसे फंदे से उतारकर बेटा अस्पताल लेकर पहुंचा था। जिसके बाद पुलिस को घटना के बारे में जानकारी लगी। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की शाहजहांनाबाद थाना पुलिस कर रही है। अभी तक पुलिस को कोई ठोस वजह पता नहीं चल सकी है। पुलिस ने शव पीएम के लिए मॉर्चुरी रुम में रख दिया है।
घरेलू कलह से अवसाद में था
शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस के अनुसार घटना बाजपेयी नगर (Vajpai Nagar) में हुई थी। जिसने फांसी लगाई वह राकेश नीलकंठ (Rakesh Neelkanth) पिता मंशाराम नीलकंठ उम्र 40 साल फंदे पर लटक गया। पत्नी बंगलों में काम करती है। वह काम पर गई हुई थी। दोपहर दो बजे उसका बेटा रितिक नीलकंठ (Ritik Neelkanth) भोजन करने पहुंचा तो पिता को फंदे पर लटका पाया। वह ड्रायवरी का काम करता है। वह फंदे से उतारकर पिता को हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले गया। लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह अत्याधिक मात्रा में शराब का सेवन करता था। जिस कारण घरेलू कलह से लेकर अन्य समस्याओं के चलते वह अवसाद में चल रहा था। हालांकि पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने मर्ग 33/25 कायम कर लिया है।मामले की जांच एसआई सूरज सिंह (SI Suraj Singh) कर रहे है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।