Bhopal News: पैरा मिलैट्री फोर्स के जवान ने कई वाहनों को मारी टक्कर

Share

Bhopal News: चार-पांच वाहनों को मारी टक्कर,परिचितों को लेने आया था स्टेशन

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मुख्य रेलवे स्टेशन के पास पैरा मिलैट्री फोर्स के एक जवान ने कई वाहनों को टक्कर मारकर उड्रा दिया। भोपाल (Bhopal News) शहर की मंगलवारा थाना पुलिस ने उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज करके उसे हिरासत में ले लिया है। अभी घायलों की पूरी तरह से संख्या और उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

अल्पना तिराहे के पास हुई घटना

थाना प्रभारी अजय सोनी (TI Ajay Soni) ने बताया कि अभी तक चार-पांच वाहनों को टक्कर मारने की जानकारी मिल चुकी है। आरोपी राजेंद्र सिंह (Rajendra Singh) पिता जगदीश सिंह है। वह बिलखिरिया (Bilkhiria) स्थित पैरा मिलैट्री फोर्स (Paramilitary Force) में तैनात है। वह 03 नवंबर की रात अपने परिचितों को लेने के लिए रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर आया था। यहां से लौटते वक्त उसने कई वाहनों को उड़ा दिया। घटना अल्पना तिराहे के पास हुई है। यहां ट्रैफिक का भारी दबाव भी रहता है। इसके अलावा यहां मेट्रो (Metro) निर्माण कार्य के चलते भी वाहनों की लंबी कतारे रहती है। मंगलवारा (Mangalwara) थाना पुलिस ने प्रकरण 138/25 दर्ज कर लिया है। आरोपी को हिरासत में लेकर वाहनों को लापरवाही से टक्कर मारने के संबंध में पूछताछ चल रही है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide Case: गरीबी जब गले तक आई तो महिला को यह लगा आसान
Don`t copy text!