Bhopal News: दुबई रिटर्न है कासिम अहमद

Share

Bhopal News: लव जिहाद करके हत्या का आरोप लगा रहा परिवार, संदिग्ध के परिवार की जानकारी जुटा रही पुलिस, बजरंग दल के निशाने पर है इसलिए थाने में रखकर पूछताछ जारी

Bhopal News
ग्राफिक डिजाईन टीसीआई

भोपाल।  उज्जैन से भोपाल आते वक्त संदिग्ध परिस्थितियों में मॉडल की मौत के मामले में नया चौका देने वाला खुलासा हुआ है। परिवार मॉडल की गला घोंटकर और पीट—पीटकर हत्या करने का आरोप लगा रहा है। इस मामले की जांच खजूरी सड़क थाना पुलिस कर रही है। अब पुलिस को पता चला है कि संदेही कासिम अहमद दुबई रिटर्न है। पुलिस उसके पूरे परिवार की जानकारी जुटा रही है। उसकी जान को अभी भी खतरा है। इसलिए संदेही को थाने में ही सुरक्षित रखा गया है।

डायमंड गर्ल नाम से है प्रोफाइल

खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) प्रभारी थाना प्रभारी दिव्या झारिया (TI Divya Jhariya) मौन हैं। वे बातचीत करने के लिए सरकारी सीयूजी नंबर ही नहीं उठा पा रही है। इसलिए प्रकरण में निगरानी और हस्तक्षेप का काम एसीपी बैरागढ़ संभाग आदित्य राज सिंह (ACP Aditya Raj Singh) देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि सागर (Sagar) जिले के मंडी बामौरा की रहने वाली 27 वर्षीय खुशब अहिरवार उर्फ खुशी (Khushbu Ahirwar@Khushi) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। उसके शरीर पर चोट के निशान हैं। मां लक्ष्मी अहिरवार और उसकी बहन के बयान दर्ज किए जाएंगे। फिलहाल हमें शार्ट पीएम रिपोर्ट ही मिली है। हमें पूरी रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। इस मामले में संदेही कासिम अहमद (Qasim Ahemad) से पूछताछ की जा रही है। वह भोपाल के निशातपुरा (Nishatpura) स्थित करोंद (Karond) के सायबर कैफे चलाता है। शाहजहांनाबाद स्थित शमीम मंजिल के पीछे उसका मकान है। वह मूलत: उज्जैन (Ujjain) का रहने वाला है। वह दुबई (Dubai) होकर आया है। खुशबू अहिरवार उसके साथ कुछ महीनों से रह भी रही थी। पुलिस ने हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में हुए पीएम की वीडियोग्राफी भी कराई है। मां लक्ष्मी अहिरवार (Laxmi Ahirwar) ने हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले कासिम अहमद ने कॉल करके बताया था कि वह उसको उज्जैन अपने साथ ले जा रहा है। मां ने शक जताया है कि हत्याकांड में एक से अधिक आरोपी है। क्योंकि उसके गले, पीठ, कंधे, सिर के अलावा उसके प्रायवेट पार्ट पर भी निशान हैं। खुशबू अहिरवार का इंस्टाग्राम में डायमंड गर्ल (Diamond Girl) नाम से प्रोफाइल हैं। उसके 12 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स भी है। वह पहले बीए की पढ़ाई कर रही थी। पढ़ाई छोड़ने के बाद वह मॉडलिंग के सेक्टर में आ गई थी। खजूरी सड़क थाना पुलिस खुशबू अहिरवार के मामले को दबाती रही। जबकि चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital) में उसका नाम और उसे लेकर आने वाले व्यक्ति का नाम जैसे ही पता चला तो पुलिस को खबर दे दी गई थी। लेकिन, जब बजरंग दल (Bajrang Dal) सक्रिय हुआ तो सारे अधिकारी अपने बचाव में उतर आए। हंगामे के बाद परिवार ने बनाए हुए वीडियो मीडिया को दिखाए तो पुलिस सक्रिय हुई।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: युवक ने फांसी लगाकर दी जान

शॉर्ट पीएम में गर्भवती होने का खुलासा

पुलिस ने इस मामले में बस ड्रायवर के अलावा कंडक्टर से भी पूछताछ की गई है। कंडक्टर ने बताया कि जब वह बस (Bus) में सवार हुई थी तभी उसकी हालात खराब थी। इसलिए पुलिस को शक है कि उज्जैन में कुछ हुआ है जिसको कासिम अहमद छुपा रहा है। कासिम अहमद के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। इस मामले में देर शाम पुलिस को गांधी मेडिको लीगल संस्थान से शॉर्ट पीएम रिपोर्ट मिल गई है। डीसीपी जोन-2 मयूर खंडेलवाल (DCP Mayur Khandelwal) ने बताया कि खुशबू अहिरवार गर्भवती थी। इस अवस्था में कई बार जटिल स्थिति बन जाती है। हालांकि हमें अभी भी पूरी रिपोर्ट मिलना बाकी है। जिसके बाद अभियोजन से राय लेने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!