Bhopal News: दिल्ली में आरोपी के कब्जे से हुई बरामद, मेडिकल के लिए भेजा गया

भोपाल। पांच महीने से लापता एक नाबालिग दिल्ली से बरामद हुई है। उसको झांसा देकर एक युवक ले गया था। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की गांधी नगर थाना पुलिस कर रही थी। यह प्रकरण पुलिस मुख्यालय की तरफ से चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत चिन्हित मामले में शामिल था।
शादी करने का दिया था झांसा
गांधी नगर (Gandhi Nagar) थाना पुलिस ने बताया कि नाबालिग की उम्र 15 साल है। वह मूलत: दमोह (Damoh) जिले की रहने वाली है। उसकी 36 वर्षीय मां ने उसके लापता होने की 02 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग को अगवा करने का प्रकरण भी दर्ज कर लिया था। इसी प्रकरण की जांच में आरोपी राहुल यादव (Rahul Yadav) पिता जीतू यादव उम्र 23 साल की जानकारी मिली। वह छत्तीसगढ़ में मुंगेली जिले में रहता है। छानबीन में राहुल यादव की लोकेशन दिल्ली (Delhi) के गुरुग्राम में मिली थी। वहां जाकर पुलिस ने नाबालिग को बरामद करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि नाबालिग का मेडिकल कराया जा रहा है। जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद धाराएं बढ़ाई जा सकती है।
मोतिया तालाब में आत्महत्या करने आई युवती को बचाया
इधर, शाहजहांनाबाद पुलिस ने 11—12 नवंबर की दरमियानी रात मोतिया तालाब में रैलिंग के नजदीक बैठकर रोती मिली थी। वह आत्महत्या करने के लिए वहां पहुंची थी। उसे समझाईश देकर निर्माणाधीन दीवार से पहले नीचे उतारा गया। उसने बताया कि उसके प्रेमी ने उसको धोखा दिया है। जिस कारण वह आत्महत्या करने आई है। परिवार को बुलाकर उसे समझाईश देने के बाद उसे सौंप दिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।