Bhopal News: गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया, परिजनों को दी गई खबर

भोपाल। बड़े तालाब में एक व्यक्ति की लाश मिली है। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र में हुई है। शव की पहचान हो गई है। उसे पीएम के लिए भेज दिया गया है।
गुमशुदगी भी थी दर्ज
श्यामला हिल्स (Shyamla Hills) थाना पुलिस के अनुसार 03 नवंबर की दोपहर दो बजे बड़े तालाब में स्थित शीतल दास की बगिया के पास शव देखा गया था। निगम गोताखोरों की मदद से उसे बाहर निकाला गया। पुलिस ने उसकी जानकारी व्हाट्स एप पर भेजी तो पहचान आनंद समुद्र (Anand Samundra) पिता विदेशी लाल उम्र 29 साल के रूप में हुई। वह शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र स्थित संजय नगर (Sanjay Nagar) में रहता था। आनंद समुद्र 02 नवंबर को घर से निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा तो अगले दिन थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। उसका परिजन इलाज भी करा रहे थे। पिता विदेशी लाल (Videshi Lal) सफाई कर्मचारी हैं। श्यामला हिल्स पुलिस ने मर्ग 13/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।