Bhopal News: जेब से मिले आधार कार्ड के जरिए परिजनों तक पहुंची पुलिस, शव पीएम के लिए भेजा गया

भोपाल। सड़क किनारे एक व्यक्ति की लाश मिली है। उसकी पहचान जेब से मिले आधार कार्ड से हुई। हालांकि अभी तक मौत को लेकर पुलिस ने कोई ठोस वजह अभी नहीं बताई है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही उस विषय पर कोई प्रतिक्रिया दी जा सकती है।
जेब में मिले आधार से हुई पहचान
मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार मिसरोद स्थित समरधा गांव में 06 जुलाई की दोपहर चार बजे एक व्यक्ति मृत हालत में पड़ा था। इस संबंध में जानकारी संदीप राजपूत (Sandeep Rajput) ने पुलिस को दी थी। कपड़ों की तलाशी लेने पर पुलिस को जेब से आधार कार्ड मिला। वह रफीक खान (Rafeeq Khan) पिता हाफिज खान उम्र 43 साल का था। वह देखकर उसकी पहचान हो गई। परिवार ने बताया कि रफीक खान एमपी नगर थाना क्षेत्र स्थित राजीव नगर (Rajeev Nagar) में रहता था। वह मैकेनिक का काम करता था। परिवार ने बताया कि रफीक खान अक्सर मछलियां पकड़ने के लिए कलियासोत नदी में जाता था। पुलिस ने आशंका जताई है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हो सकती है। मामले की जांच एसआई अरविंद कौरव (SI Arvind Kaurav) कर रहे हैं। फिलहाल मिसरोद पुलिस ने मर्ग 51/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।