Bhopal News: हार्ट अटैक के कारण सीने में दर्द हुआ, गैस की समस्या समझकर ईनो पी लिया, शव पीएम के लिए भेजा

भोपाल। सीने में दर्द होने के बाद एक मजदूर की मौत हो गई। उसे अहसास हुआ कि गैस बनने के कारण समस्या हो रही है। जिसके बाद उसने ईनो पी लिया था। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के एमपी नगर पुलिस कर रही है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
बाथरुम में मिला था बेहोश
एमपी नगर (MP Nagar) थाना पुलिस के अनुसार शिव पाटिल (Shiv Patil) पिता शंकर लाल पाटील उम्र 29 साल शांति नगर (Shanti Nagar) बस्ती में रहता था। उसको 25 सितंबर की दोपहर दो बजे बैचेनी सी महसूस हो रही थी। इसके बाद सीने में दर्द होने लगा। वह कुछ समझ पाता उससे पहले ईनो पी लिया। फिर वह बाथरुम में चला गया। काफी देर तक बाथरुम से वह बाहर ही नहीं आया। जिस कारण परिजन वहां पहुंचे तो वह बेहोश मिला। उसे नर्मदा अस्पताल (Narmada Hospital) ले जाया गया। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित करके पुलिस को खबर कर दी। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत का कारण पता लग सकता है। इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल बृजेंद्र सिंह (HC Brajendra Singh) कर रहे है। एमपी नगर पुलिस ने मर्ग 31/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।