Bhopal News: दो दिन पूर्व ही भिंड से आया था भोपाल, शव पीएम के लिए भेजा

भोपाल। जेल कॉलोनी में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह दो दिन पहले ही जेल प्रहरी चाचा के पास आया था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।
मोबाइल को किया जब्त
गांधी नगर (Gandhi Nagar) थाना पुलिस के अनुसार अभिषेक ओझा (Abhishek Ojha) पिता जगदीश ओझा उम्र 22 साल का शव मंगलवार दोपहर दो बजे फंदे पर लटका मिला। वह मूलतः भिंड (Bhind) जिले का रहने वाला था। जेल विभाग (Jail Department) में उसके चाचा बृजेश ओझा (Brajesh Ojha) तैनात हैं। वे गांधी नगर स्थित जेल कॉलोनी (Jail Colony) में रहते है। चाचा ड्यूटी से लौटे तो यह सारा वाक्या पता चला। उन्होंने शव को फंदे से उतारकर चैक किया तो मौत हो चुकी थी। इसके बाद यह सूचना उन्होंने पुलिस को दोपहर साढ़े तीन बजे दी थी। अभिषेक ओझा पढ़ाई कर चुका है। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जांच के लिए उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया है। उसमें लॉक होने के कारण उसे सायबर क्राइम में जांच के लिए भेजा जाएगा। मामले की जांच एएसआई कन्हैयालाल यादव (ASI kanhaiyalal Yadav) कर रहे हैं। गांधी नगर थाना पुलिस ने मर्ग 59/25 कायम कर लिया हैै। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद भिंड में स्थित उसके परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे। जिसके बाद ही आत्महत्या करने का कारण पता चल सकेगा।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।