Bhopal News: बीमारी से तंग आकर होटल कारोबारी ने फांसी लगाई

Share

Bhopal News: बहू ने फंदे पर लटका पाया, अस्पताल ले जाते उससे पहले रास्ते में दम तोड़ा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। फांसी लगाकर एक होटल कारोबारी ने खुदकुशी कर ली। वह बीमारी के चलते काफी अरसे से परेशान चल रहे थे। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News)  शहर की स्टेशन बजरिया थाना पुलिस कर रही है। हालांकि पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।

बीमारी के चलते थे परेशान

स्टेशन बजरिया (Station Bajaria) थाना पुलिस के अनुसार संतोष दोहरे (Santosh Dohre) पिता दिलबोले दोहरे उम्र 50 साल खुशीपुरा (Khushipura) में रहते थे। उनकी होटल चलती हैं। हालांकि बीमार रहने के चलते अब उनका बेटा होटल संभालता है। वे 28 सितंबर की दोपहर दो बजे भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए। कुछ देर बाद बहू पहुंची तो संतोष दोहरे साड़ी के फंदे पर लटका मिला। परिवार ने फंदा काटकर नीचे उतारा और अस्पताल ले जाने लगे। हालांकि रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। जिसके बाद उनके मौत की सूचना दी गई। पुलिस को सूचना भतीजे रोहित दोहरे (Rohit Dohre) ने दी थी। मामले की जांच एएसआई मनोज सिंह (ASI Manoj singh) कर रहे हैं। पुलिस ने मर्ग 30/25 कायम कर लिया। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि कुछ समय पूर्व उनका टीबी का रोग बिगड़ गया था। इसके अलावा उन्हें कई अन्य बीमारी भी चपेट में ले चुकी थी। जिस कारण वह अवसाद में चल रहे थे।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बिगड़े आशिक की बदल गई नीयत

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!