Bhopal News: बर्थडे में आयोजित पूल पार्टी में बलात्कार मामले की आरोपी को दबोचा

Share

Bhopal News: सवा एक महीने से चल रही थी आरोपी युवती की तलाश, प्रकरण में अब तक सात आरोपी गिरफ्तार, नए आरोपियों के नाम सामने आना तय

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। अगवा नाबालिग के साथ बर्थडे में आयोजित पूल पार्टी में हुए बलात्कार के मामले में फरार चल रही युवती को पुलिस ने दबोच लिया है। नाबालिग को टीटी नगर इलाके से अगवा किया गया थां। इस प्रकरण की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के स्टेशन बजरिया थाने की प्रभारी शिल्पा कौरव (TI Shilpa Kaurav) कर रही हैं। आरोपी महिला सवा एक महीने से भूमिगत चल रही थी। पुलिस अभी तक सात आरोपियों को दबोच चुकी है। इस प्रकरण में कुछ अन्य नाम सामने आना तय हैं।

प्रकरण में नए आरोपी आ सकते है सामने

टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस के अनुसार पुल पार्टी खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) स्थित एक फॉर्म हाउस में हुई थी। पहले इस प्रकरण की जांच तत्कालीन थाना प्रभारी मान सिंह चौधरी (TI Maan Singh Chaudhry) ने की थी। नाबालिग 18 जून को गायब होे गई थी। पूल पार्टी में रिया यादव उर्फ रिया खान (Riya Yadav@Riya Khan) , बैरागढ़ के कारोबारी मुकेश बालचंदानी (Mukesh Balchandani) को पहले गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने कपिल हीरवानी (Kapil Hirwani) जो कि मुकेश बालचंदानी का दोस्त है उसे भी आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने नावेद खान (Naved Khan) और हनीफ शाह (Haneef Shah) को भी गिरफ्तार किया था। पुलिस ने अब इस मामले में फरार चल रही माही उर्फ दीपशिखा (Mahi@Deepshikha) को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी लालघाटी (Lalghati) इलाके से 30 जुलाई को की गई है। उसे अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। दीपशिखा उर्फ माही इवेंट कंपनी चलाने वाली रिया की मदद करती थी। उसने कुछ चौंकाने वाले बयान दिए हैं। जिसके बाद नए आरोपी भी प्रकरण में बनना तय माने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal GRP News: मंगला एक्सप्रेस के रिजर्वड एसी कोच में फिर वारदात

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!