Bhopal News: शादी करने के लिए राजी थे युवती के परिजन,, शव पीएम के लिए भेजा

भोपाल। लिव इन पार्टनर प्रेमिका के फोन पर घर नहीं पहुंचा तो वह फंदे पर झूल गई। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की शाहपुरा थाना पुलिस कर रही है। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। परिवार का कहना है कि वह शादी करने के लिए भी राजी थे। लेकिन, प्रेमी के साथ उनकी बेटी का विवाद हुआ था।
अपना घर छोड़ दोनो लिव इन में रह रहे थे
शाहपुरा (Shahpura) थाना पुलिस के अनुसार गोविंदपुरा (Govindpura) थाना क्षेत्र स्थित बरखेड़ा पठानी (Barkheda Pathani) में 19 वर्षीय तान्या सूर्यवंशी (Tanya Suryavanshi) रहती थी। उसके ही नजदीक सौरभ डोंगरे (Saurabh Dongre) भी रहता था। इसलिए दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया था। कुछ महीनों पूर्व दोनों अपने-अपने घर को छोड़कर शाहपुरा थाना क्षेत्र स्थित छावनी गांव में आकर किराए से लिव इन में रहने लगे थे। तान्या सूर्यवंशी एक अस्पताल में नौकरी भी कर रही थी। 23 अगस्त को सौरभ डोंगरे बरखेड़ा पठानी गया हुआ था। वह रात को घर नहीं पहुंचा तो तान्या सूर्यवंशी ने उसे फोन लगाया। सौरभ डोंगरे बोला कि वह 24 अगस्त की सुबह घर आ जाएगा। दरअसल, उसकी काम के सिलसिले में रविवार को बरखेड़ा पठानी में ही एक व्यक्ति से बातचीत होनी थी। तान्या सूर्यवंशी ने उसे चेतावनी दी कि वह घर नहीं आया तो उसका मरा मुंह देखेगा। उसने धमकी को अनसुना कर दिया। कुछ घंटों बाद उसने कॉल लगाया तो युवती ने फोन नहीं उठाया। वह छावनी में 23—24 अगस्त की रात दो बजे पहुंचा तो वह फांसी के फंदे पर लटकी मिली। इसके बाद उसने ही कॉल लगाकर घटना की जानकारी दी। युवती के पिता लाल साहब सूर्यवंशी (Lal Sahab Suryavanshi) का आरोप है कि वह शादी करने के लिए राजी थे। लेकिन, उसका विवाद सौरभ डोंगरे के साथ हुआ था। शाहपुरा थाना पुलिस ने मर्ग 25/25 कायम कर लिया है। वहीं मामले की जांच कर रहे एसआई एमआर धाकड़ (SI MR Dhakad) ने बताया कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद जांच के बिंदु तय होंगे।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।