Bhopal News: ब्रह्म नदी से पोती का शव बरामद कर पीएम के बाद परिजनों को सौंपा

भोपाल। बैरसिया पुलिस ने वृद्ध के बाद अब उसकी पोती का शव तलाश लिया है। उसकी तलाश 32 घंटों तक चली थी। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र की बैरसिया थाना पुलिस कर रही है। पुलिस को बालिका शव घटना स्थल से लगभग ढ़ाई किलोमीटर आगे पुल के पिलर पर मिला। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इससे पहले उसके दादा की डूबने से मौत हो गई थी।
पोती के साथ तर्पण करने गये थे
बैरसिया (Berasia) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 07 सितंबर की सुबह नौ बजे ग्राम खजुरिया रामदास गांव के नजदीक हुई थी। यहां तीन-चार गांव से होकर ब्रह्म नदी गुजरती है। यहां 60 वर्षीय बाबूलाल साहू (Babulal Sahu) भी तर्पण करने पहुंचे थे। उनके साथ दस वर्षीय पोती चिंकी साहू (Chinki Sahu) भी थी। उसका अचानक संतुलन बिगड़ा तो उसे बचाने के प्रयास में दोनों बह गए। कुछ देर बाद बाबूलाल साहू की लाश मिल गई थी। बैरसिया थाना पुलिस ने मर्ग 71/25 कायम कर लिया था लेकिन, चिंकी साहू की 07 सितंबर की सुबह नौ बजे से तलाश की जा रही थी। 08 सितंबर की शाम लगभग पांच बजे उसका शव मिल गया। उसे तलाशने के लिए पुलिस के अलावा आपदा बचाव दल का दस्ता भी सुरक्षा उपकरणों के साथ जुटा हुआ था। थाना प्रभारी वीरेंद्र सेन (TI Virendra Sen) ने बताया कि शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। बैरसिया थाना पुलिस ने मर्ग 74/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।