Bhopal News: सीआईएसएफ में तैनात हवलदार की वृद्ध मां की हुई मौत

भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान करंट से झुलसकर मासूम बच्चे समेत दो व्यक्तियों की मौत हो गई। यह घटनाएं भोपाल (Bhopal News) शहर के स्टेशन बजरिया और बैरागढ़ थाना क्षेत्र की है। सबसे दर्दनाक हादसा स्टेशन बजरिया में हुआ। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिए हैं।
कूलर के पीछे छुपते समय लगा करंट
स्टेशन बजरिया (Station Bajaria) थाना पुलिस के अनुसार चांदबड़ इलाके में कपड़ा मील की चाल के पास मोहम्मद शहजाद (Mohammed Shahzad) का परिवार रहता है। वह फल बेचने का काम करता है। उसके दो बेटे है जिसमें चार वर्षीय मोहम्मद साहिल बड़ा और दूसरा दो वर्ष का मोहम्मद सोहेल (Mohammed Sohel) हैं। 22 सितंबर की सुबह मोहम्मद साहिल (Mohammed Sahil) अपने भाई के साथ छुपाछाई खेल रहा था। उसी वक्त वह चलते कूलर के पीछे जाकर छुपने लगा। वहां उसको जोरदार करंट लग गया। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्टेशन बजरिया थाना पुलिस ने मर्ग 29/25 इधर, बैरागढ़ (Bairagarh) इलाके में स्थित कैलाश नगर (Kailash Nagar) में करंट से झुलसकर महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान रामवती बाई (Ramwati Bai) पति गोविंद सिंह उम्र 65 साल के रुप में हुई है। घटना के वक्त वह 21 सितंबर की दोपहर पानी गर्म करने इलेक्ट्रिक रॉड का इस्तेमाल कर रही थी। उसने पानी गर्म चैक होने का पता लगाने बाल्टी में हाथ डाल दिया था। पुलिस को मौत होने की सूचना अस्पताल से मिली थी। वह मूलत: जबलपुर (Jabalpur) की रहने वाली थी। यहां बैरागढ़ में उसका बेटा श्रीराम गोटोरिया (Shriram Gotoria) सीआईएसएफ (CISF) में हवलदार है। मामले की जांच एएसआई जगदीश परमार (ASI Jagdish Parmar) कर रहे है। बैरागढ़ पुलिस ने मर्ग 33/25 कायम करके शव पीएम के लिए भेज दिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।