Bhopal News: किसान की हादसे में मौत, दूसरे वाहन का चालक भी जख्मी

भोपाल। आमने-सामने दो मोटर साइकिल टकरा गई। दुर्घटना में एक किसान की मौत हो गई। जबकि दूसरी मोटर साइकिल पर सवार चालक भी जख्मी है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र के बैरसिया थाना क्षेत्र की है। जानकारी अभी थाने में नहीं पहुंची हैं। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है।
मोटर साइकिल ने मारी थी टक्कर
बैरसिया (Berasia) थाना पुलिस ने बताया कि नंदकिशोर उर्फ नंदू (Nandkishore@Nandu) पिता मुन्ना लाल उम्र 35 साल किसान हैं। वह बैरसिया (Berasia) में रहता है। वह 05 नवंबर की रात करीब आठ बजे घर से किसी काम से बैरसिया जाने के लिए निकला था। वह मनखाई जोड़ पर पहुंचा तो सामने से आ रही मोटर साइकिल (Bike) ने उसे टक्कर मार दिया। घायल नंदकिशोर को उपचार के लिए बैरसिया अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित करके पुलिस को खबर कर दी। पुलिस को जांच में पता चला है कि दूसरी मोटर साइकिल पर सवार किसी निजी अस्पताल में भर्ती है। हालांकि उसकी जानकारी अभी तक थाने में नहीं आई है। बैरसिया थाना पुलिस ने मर्ग 91/25 कायम कर 06 नवंबर को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच हवलदार हेमराज सिंह (HC Hemraj Singh) कर रहे हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।