Bhopal News: कारोबारी को निशाना बनाकर मारी गोली

Share

Bhopal News: जिसके खिलाफ पहले पीड़ित की एफआईआर बारह घंटे बाद दर्ज की उस मामले के आरोपी को छह घंटे के भीतर दबोचने का बताकर वाहवाही लूटने लगी पुलिस

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। कारोबारी को गोली मारने का मामला सामने आया है। तीन महीने के भीतर तीसरी बार कानून व्यवस्था की पोल खुल गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गौतम नगर थाना क्षेत्र में हुई है। यहां के थाना प्रभारी के कारण यह हालत बने हैं। ताजा मामला एक कारोबारी से जुड़ा है। जिसको टारगेट करके निगरानी बदमाश ने कट्टे से कंधे पर गोली मारी थी। इससे पहले उसी बदमाश ने नौ घंटे पहले एक पीड़ित को रंगदारी दिखाकर कट्टा दिखाकर धमकाया था। पुलिस तब जागी जब गोली चली। जिसके बाद अपनी किरकिरी होती देख पूरा पुलिस थाना सक्रिय हुआ। उसने छह घंटे के भीतर में आरोपी को दबोचने का दावा किया।

गांजा तस्करी कराता है बदमाश

गौतम नगर (Gautam Nagar) थाना पुलिस के अनुसार साजिद खान (Sazid Khan) पिता स्व.मुंशी खान उम्र 48 साल रंभा नगर (Rambha Nagar) में रहते हैं। वे कारोबारी है जिन्होंने कुछ दिन पहले क्षेत्र में पहले से सक्रिय बदमाश सलमान नशा उर्फ डेंजर (Salman Nasha@Denger) पिता मोहम्मद लईक उम्र 30 साल है। वह अभी ईटखेड़ी थाना क्षेत्र में रहता है। लेकिन, गौतम नगर के रंभा नगर में वह बच्चों की मदद से गांजा तस्करी कराता है। आरोपी पहले दारुल हुदा मस्जिद के पास रहता था। उसकी हरकतों से साजिद खान वाकिफ थे। इसलिए सलमान नशा को कुछ दिन पहले डांट करके भगा दिया था। इससे नाराज आरोपी उन्हें कट्टा लेकर ठिकाने लगाने की फिराक में था। आरोपी ने 29 अक्टूबर की रात उन्हें गोली मारी थी। जिसके बाद सक्रिय हुई थाना पुलिस शादाब मियां (Shadab Miya) पिता प्यारे मियां उम्र 25 साल की शिकायत पर भी प्रकरण 568/25 दर्ज किया। शादाब मियां के साथ रंगदारी दिखाकर, कट्टा दिखाकर धमकाने का मामला दोपहर बारह बजे हुआ था। इसके बावजूद पुलिस को कट्टा चलने का इंतजार था। इस मामले में आरोपी को दबोचने के बाद आरोपी सलमान नशा को गिरफ्तार कर लिया है। उसे अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:   MP Corrupt Officer: घूसखोर तीन अफसर रिश्वत लेते पकड़ाए

थाना प्रभारी के कारण तीन बार विवाद के हालात बने फिर भी रिवार्ड

गौतम नगर थाना क्षेत्र काफी संवेदनशील इलाका हैं। यहां गांजा तस्करी से लेकर तमाम आपराधिक गतिविधियों पर कोई अंकुश नहीं लग सका है। इसके बावजूद थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर (TI Mahendra Singh Thakur) के कारण क्षेत्र में तीन बार तनाव जरुर हो चुका है। पहला तनाव गणेश विसर्जन समारोह के जुलूस में हुए पथराव को लेकर हुआ था। जिसमें तीन दिनों तक पुलिस को तैनात रहना पड़ा था। इसके बाद दीपावली में गरीबों के फुटपाथ पर पटाखा बेचने को लेकर लोगों ने थाने में आक्रोश जताया था। फिर भी ताजा घटना में डीसीपी अभिनव चौकसे (DCP Abhinav Chauksey) थाने की कार्रवाई से संतुष्ट नजर आए। उन्होंने सलमान नशा को दबोचने पर टीम को दस हजार रुपए का इनाम भी दिया गया। हालांकि डीसीपी ने एफआईआर में हुई देरी को लेकर कोई स्पष्टीकरण थाने से मांगा ही नहीं। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास, चोरी, मारपीट, एनडीपीएस समेत दस प्रकरण दर्ज हैं।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कार और यात्री बस टकराई 
Don`t copy text!